मोदी आर्मी की पहल लाई रंग,मानसिक पीड़ित महिला को पहुंचाया घर
*मोदी आर्मी की पहल लाई रंग,मानसिक पीड़ित महिला को पहुंचाया घर!*
*मोदी आर्मी संगठन ने आज मानवीय फर्ज निभाते हुए घर से बिना बताए निकली और मानसिक तनाव में चल रही महिला को उनके परिजनों को सुपुर्द किया,दरअसल आज कसारीडीह स्थित पूर्व पार्षद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय सिंह जी के ऑफिस के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक महिला को छोड़ा था,घंटो अकेले और परेशान महिला को देख मानवता का परिचय देते हुए संजय सिंह जी ने उक्त महिला का हाल चाल जाना और यहां आने का कारण जानना चाहा किन्तु महिला की स्थिति किसी भी सवाल के जवाब देने की नही थी,वह कभी नैनीताल तो कभी आंध्रा की बात करती रही,यह सब देख संजय सिंह जी ने मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी से संपर्क कर सारी घटना से अवगत कराया,मामले की गंभीरता और महिला अस्मिता की चिंता के चलते वरुण जोशी ने उन्हें पूर्व पार्षद संजय जी के ऑफिस में कार्यरत महिला कर्मचारियों के पास सुरक्षित बैठा कर उनके भोजन पानी की व्यवस्था कर,आनन फानन में उनके परिजनों की तलाश जारी की,किंतु बिना महिला के नाम और पते जाने किसी के घर वालों का पता जानना बहुत मुश्किल काम था,क्योंकि महिला अपना जो नाम बता रही थी वह तो उसका सही नाम ही नहीं था,इस पर वरुण जोशी ने महिला आंध्रा का नाम ले रही थी इसलिए आंध्रा पुलिस से संपर्क किया किंतु वहां बात बनी नही इसपर दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर जी से संपर्क मामले से अवगत करा कर गंभीरता दर्शाई,जिसपर ठाकुर साहब ने तत्काल दुर्ग सीएसपी शुक्ला जी से संपर्क करने कहा और अपनी शत प्रतिशत सहयोग देने की बात कही,सीएसपी शुक्ला जी ने मोहन नगर थाने में तैनात महिला पुलिस से मिलकर सहायता लेने की बात कही जिस पर मोहन नगर थाने में तैनात मोनिका गुप्ता जी ने मामले की संजदगी को भलीभांति जानते हुए तत्काल उस महिला की फोटो के साथ अपनी सक्रियता दिखाई जिसे लेकर उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले सोशल मीडिया ग्रूप्स और अपने नेटवर्क तक महिला का फोटो वायरल करवाया इसका असर भी बेहद सुखद जनक रहा,मोनिका गुप्ता जी के प्रयास से महिला के परिजनों की खबर भी लग गई और वह लोग उन्हें लेने मोहन नगर थाने पहुंचे,तब परिजनों ने बताया उनका स्वास्थ्य का उपचार चल रहा है और अभी 16 मार्च को वेल्लूर इलाज के लिए जा ही रहे जिसकी टिकट भी बनी हुई है,किंतु इनका यहां कैसे आ जाना यह हमें भी अचंभित कर रहा है क्योंकि उक्त महिला का घर तालपुरी स्थित सेक्टर 8 है,महिला के परिजनों ने इस प्रयास के लिए कांग्रेस नेता संजय सिंह जी, पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग साथ ही मोहन नगर तैनात महिला कांस्टेबल मोनिका गुप्ता जी का आभार व्यक्त किया,साथ ही मोदी आर्मी के इस पहल के लिए हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया,चूंकि मामला मोहन नगर पुलिस तक आ चुका था इसलिए कानूनी जांच पड़ताल कर पुलिस ने उक्त महिला को कर परिजनों को सुपुर्द किया,मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने कहा यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है की दुर्ग पुलिस महिला सुरक्षा के लिए तत्पर है,इसके लिए में पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर जी और मोनिका गुप्ता जी को साधुवाद देता हूं!*