मतदाता सूची में 13 स्थानों पर रिसाली में किया जा रहा है नाम परिवर्तन और सुधार कार्य निगम क्षेत्र में 94 हजार है
रिसाली / नवगठित रिसाली निगम में प्रथम चुनाव कराने तैयारियां अंतिम चरण पर है। मतदाता सूची भागवार तैयार करने के बाद प्रारंभिक प्रकाशन किया जा चुका है। मतदाताओं को दावा आपत्ति के लिए 9 मार्च तक समय दिया गया है। अपर कलेक्टर व रिसाली निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने मतदाताओं से कहा है कि वे निर्धारित केन्द्र में भागवार मतदाता सूची का अवलोकन करे। नाम में त्रुटी होने या फिर भाग क्रमांक बदलने पर निर्धारित प्रपत्र भरकर जमा करे। ताकि सही मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा सके। मतदाता इसके लिए केन्द्र में बैठे बीएलओं और निवृत्तमान पार्षद व एल्डरमेन की मदद ले सकते है। यहां लिए जा रहे प्रपत्र मतदाता सूची अवलोकन के बाद नाम परिवर्तन और संशोधन के लिए रिसाली निगम क्षेत्र के 13 केन्द्रों का चयन किया गया हैं उक्त केन्द्र में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रूआबांधाए रूआबांधा सेक्टरए शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रिसालीए प्राथमिक शाला रिसालीए निगम कार्यालय रिसाली सेक्टरए डीपीएस रिसाली सेक्टरए अंग्रेजी माध्यम स्कूल मरोदा सेक्टर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मरोदा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला स्टेशन मरोदा, नेवई स्कूल, डुंडेरा, जोरातराई, स्टोरपारा पुरैना शामिल है। 40 वार्ड में 94022 मतदाता पूर्व में 13 वार्ड थे। परिसिमन के बाद 40 वार्ड बनाए गए है। जिसमें मतदाताओं की संख्या 94022 है। वार्ड 1 तालपुरी में 2540 मतदाता है। इसी तरह 2 रूआबांधा उत्तर 3094, 3 रूआबांधा दक्षिण 2320, 4 रूआबांधा पूर्व 1539, 5 एचएससीएल कालोनी रूआबांधा सेक्टर 3018, 6 रूआबांधा सेक्टर 2484, 7 रिसाली सेक्टर पूर्व 2006, 8 रिसाली सेक्टर पश्चिम 2083, 9 डीपीएस रिसाली सेक्टर 1186, 10 दशहरा मैदान रिसाली सेक्टर 1581, 11 मरोदा सेक्टर पूर्व 3250, 12 मरोदा सेक्टर पश्चिम 1730ए,13 टंकी मरोदा 2727, 14 मरोदा कैंप 1950, 15 मौहारी भाठा 2671, 16 बीआरपी कालोनी 1317, 17 शिवपारा स्टेशन मरोदा 2692, 18 एचएससीएल कालोनी मरोदा 1791ए, 19 विजय चौक स्टेशन मरोदा 1303, 20 शंकर पारा स्टेशन मरोदा 2333, 21 सूर्यानगर स्टेशन मरोदा 2179, 22 मैत्रीकुंज रिसाली 3250, 23 प्रगतिनगर रिसाली 2249, 24 आजाद मार्केट रिसाली 2814, 25 आशीष नगर पश्चिम रिसाली 3676, 26 अवधपुरी रिसाली 2235, 27 मैत्री नगर रिसाली 2058ए 28 शक्ति विहार रिसाली 2349ए 29 लक्ष्मी नगर रिसाली 2084ए 30 इस्पात नगर रिसाली 2531, 31 शहीद किरण देशमुख रिसाली बस्ती 3456, 32 नेवई भाठा 1892, 33 नेवई बस्ती पूर्व 1324, 34 नेवई बस्ती पश्चिम 2342,35 डुंडेरा पश्चिम 2775, 36 डुंडेरा पूर्व 2701ए, 37 जोरातराई 2488, 38 स्टोर पारा पुरैना 2408, 39 एनएसपीसीएल पुरैना 1997 व वार्ड 40 पुरैना बस्ती में 2699 मतदाता है ।