छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

फोटो कैप्शन- टीकाकरण का कार्य प्रगति पर, Photo caption- Vaccination work in progress

दुर्ग /  04 मार्च 2021/कोविड की रोकथाम के लिए टीकाकरण का कार्य निरंतर जारी है। सोमवार से नये केंद्रों में भी टीकाकरण आरंभ हुआ। इसमें निजी अस्पताल भी शामिल हैं। इस चरण में बुजुर्ग नागरिकों के साथ ही 45 से 59 साल के को-मार्बिड वाले मरीजों को भी  टीका लगाया जा रहा है। कोमार्बिड वाले मरीजों को रजिस्टर्ड डाक्टर से अपनी बीमारी संबंधी सर्टिफिकेट देना होता है। दृश्य 1- जेआरडी स्कूल में टीका लगवाती चंपावती वर्मा। उन्होंने कहा कि कोविड का संक्रमण जिस तरह से लगातार बना हुआ है उसके चलते सभी चिन्हांकित लोगों को टीका जरूर लगाना चाहिए। चूँकि वरिष्ठ नागरिकों को इससे ज्यादा खतरा हो सकता है इसलिए उन्हें शीघ्रता से रजिस्ट्रेशन करा अपना टीका लगाना चाहिए।
दृश्य 2- जिला सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारी श्री पी. विद्यान्ता टीका लगात हुए, उन्होंने कहा कि लोग जितनी बड़ी संख्या में टीकाकरण कार्य में रुचि लेंगे, कोविड के संक्रमण को थामने में उतनी ही मदद मिलेगी।

Related Articles

Back to top button