छत्तीसगढ़

चावल विक्रय हेतु ऑनलाइन ई-टेन्डरिंग

चावल विक्रय हेतु ऑनलाइन ई-टेन्डरिंग

देव यादव
बेमेतरा 03 मार्च 2021-छ.ग.स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 14 विभिन्न जिलों के संग्रहण केन्द्रो में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के चावल भण्डारित है, जिला कांकेर, जांजगीर चापा, दुर्ग, धमतरी, बेमेतरा, बलौदाबाजार, बालोद, बिलासपुर, मुंगेली, महासमुंद, राजनांदगांव, रायगढ, रायपुर एवं सूरजपुर के प्रदाय केन्द्रो में भण्डारित मात्रा मे से 6.00 लाख मीट्रिक टन चावंल का विक्रय किया जाना है जिनमे जिला बेमेतरा में 20 हजार मीट्रिक टन चांवल का विक्रय किया जाना है जिसके लिए चावल व्यापार से संबंधित व्यापारियों के द्वारा खुली निविदा प्रक्रिया में भाग लेने हेतु निमंत्रित किया गया है। खाद्य अधिकारी बेमेतरा ने बताया कि निविदा में भाग लेने हेतु आॅनलाईन ई टेन्डरिंग करना होगा। जिसके लिए ऑनलाइन निविदा हेतु वेबसाईड http://eproc.cgstate.gov.in से अपना टेन्डर डाल सके। निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10.03.2021 निर्धारित की गई हैं। इस संबंध मे विस्तृत जानकारी कार्यालय खाद्य अधिकारी कलेक्टोरेट बेमेतरा के कक्ष क्रमांक 53 एवं 54 से प्राप्त की जा सकती है।

सबका संदेश न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव 9098647395

Related Articles

Back to top button