देवकर के साप्ताहिक बाजार मे विकास प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर आयोजित
देवकर के साप्ताहिक बाजार मे विकास प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर आयोजित
देव यादव
बेमेतरा 03 मार्च 2021-छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित विकासखंड स्तरीय विकास फोेटो प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन जनसंपर्क विभाग द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर बेमेतरा श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन में आज बुधवार को साजा विकासखण्ड के देवकर के साप्ताहिक बाजार स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया। छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे लोगों ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की। छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर मे सुराजी गांव योजना (नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी), मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना सहित शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई। उक्त प्रदर्शनी मे राज्य सरकार द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, उन्नति का हर्ष, संबल, किसान गाइड, युवा जोश और हुनर की झंकार व ब्रोसर का भी निःशुल्क वितरण किया गया साथ ही शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे लोगों ने कहा कि प्रदर्शनी के जरिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी मिल रही है।
सबका संदेश न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव 9098647395