छत्तीसगढ़

शंकर जी का तांडव होने वाला है, कुछ दिनों में पता चल जाएगा गांजा पीने वालों को- बाबा उमाकांत जी महाराज

*शंकर जी का तांडव होने वाला है, कुछ दिनों में पता चल जाएगा गांजा पीने वालों को- बाबा उमाकांत जी महाराज*

सबका सँदेश कान्हा तिवारी-

समस्तीपुर, बिहार आने वाले खराब समय से बचने का उपाय बताने वाले उज्जैन के पूज्य संत बाबा उमाकांत जी महाराज ने 2 मार्च 2021 को समस्तीपुर, बिहार में सत्संग सुनाते हुए बताया कि शराब जैसा नशा वाला कोई भी नशा मत करना। कोई भी गोली – नशे की या भांग की या गांजा की जैसी चीजों का का इस्तेमाल अब आप लोग छोड़ दो। इन चीजों का, ऐसे नशे का सेवन मत करना कि बुद्धि पागल हो जाये।
महाराज जी ने कहा कि मां बहन बेटी की पहचान न हो पावे, बेटी की पहचान ना हो पाए तो ऐसा नशा हो तो छोड़ देना चाहिए।

शिव संकल्प कीन्ह मनमाही।
यह तन सती भेंट अब नाही।।

*शंकर जी ने कभी नशे का सेवन नहीं किया। उनके नाम पर नशा करके उनको बदनाम मत करो।*

‌ऐसा संकल्प बनाना चाहिए। शिवजी का नशा करते हो लेकिन शिव जी ने कैसे त्याग किया था उस पर ध्यान नहीं देते हो और इन गंजेडियों के चक्कर में आ जाते हो। शंकर भगवान ने न भांग खाया और कभी गांजा पिया लेकिन गंजेडी गांजा पी कर, चिलम भरने के बाद बम, बम, बम बोलते हैं। कहते हैं शंकर जी की बूटी है। जब कुदरत की मार पड़ेगी तब पता चलेगा। शिव तांडव अभी देखा कहां है। एक पैर ऐसे पटकने पर धरती ऐसे थर, थर, थर, थर हिलती है। बजने वाला है। पता चल जाएगा कुछ दिनों में गंजेडियों को कि शंकर गांजा पीते थे या नहीं। वो शुद्ध सात्विक थे। प्रेमियों! ऐसे नशे का आप सेवन मत करना। *परम संत बाबा उमाकांत जी महाराज आश्रम उज्जैन मध्य प्रदेश भारत*

Related Articles

Back to top button