छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बजट की तैयारी का महापौर और आयुक्त ने की समीक्षा, Mayor and Commissioner review budget preparation

दुर्ग /  नगर पालिक निगम दुर्ग की बजट बैठक मार्च माह में किया जाना है इसे लेकर आज महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त हरेश मंडावी ने विभागीय अधिकारियों से विभागवार प्रस्तावों के साथ ही वार्ड जनप्रतिनिधियों के सुझावों अनुसार बजट की तैयारी की समीक्षा की । बैठक में सभापति राजेश यादव, एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, दीपक साहू, भोला महोबिया, संजय कोहले, मनदीप सिंह भाटिया, श्रीमती सत्यवती वर्मा, शंकर सिंह ठाकुरए, सुश्री जमुना साहू, हमीद खोखर, कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर, मोहनपुरी गोस्वामी, राजेश पाण्डेय, सहा0 अभियंता जगदीश केशरवानी, प्रभारी लेखा अधिकारी राजकमल बोरकर, उपअभियंता व भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। बैठक में महापौर श्री बाकलीवाल ने कहा निगम का बजट वास्तविक हो और जनहितकारी हो इसके लिए विभागों से प्राप्त प्रस्तावों और सुझावों का परीक्षण पांच लोगों की गठित समिति करेगी । उन्होनें कहा मार्च माह के अंतिम सप्ताह में बजट बैठक आयोजित किया जावेगा। इसके पूर्व सभी बजट प्रावधानों का सूक्ष्मता से परीक्षण कर बजट तैयार कर लिया जावे । आयुक्त श्री मंडावी ने कहा जिस मदों पर शासन से राशि मिल सकती है उन विषयों को प्रमुखता से बजट में रखा जाना चाहिए । बैठक में सभी एमआईसी प्रभारियों ने बजट पर अपने.अपने सुझाव दिये और विचार व्यक्त किये। बैठक में उपअभियंता ए0आर0 राहंगडाले, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ताए राजस्व अधिकारी आर0के0 बंजारेए सहा0 राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवानए प्रभारी बाजार अधिकारी नारायण सिंह यादवए भूपेन्द्र गोईरए प्रकाश अहिर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button