छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विकास की ओर ले जाने वाला है बजट-शरीफ खान, Budget is going to lead to development: Sharif Khan

भिलाई / छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग दुर्ग संभाग के पूर्व अध्यक्ष मो शरीफ खान छत्तीसगढ सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रस्तुत बजट को छत्तीसगढ़ को विकास की ओर ले जाने वाला ऐतिहासिक बजट बताया है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति धरोहर के साथ यहां के संसाधनों का समुचित उपयोग कर छत्तीसगढ़ के लोगों को रोजगार देने वाला साथ ही यहां के वनोपज और कृषि उत्पादों को प्रोसेसिंग करने ग्रामीण, शिल्पउद्योग एवं फूड पार्क, तेलधानी,चर्मशिल्पकार,लौहशिल्पकार, रजक कार शिल्पएबोर्डों का गठन को ऐतिहासिक व दूरदृष्टि कदम बताया है। मो शरीफ खान ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना की घोषणा और साथ ही तीन कन्या महाविद्यालय एवं नए हॉस्टल अनुसूचित अनुसूचित जाति एवं जनजाति हेतु स्थानीय वर्गों के लिये स्वागत योग्य है वहीं दूसरी ओर हमारे बहुत ही संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत पचास करोड़की राशि की घोषणा की है साथ ही स्वच्छता दीदियों का मानदेय बढ़ाकर 6000 कर दिया है,वही मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीबों को उनके काबिज भूमि में पट्टा देने की घोषणा भी की है । पत्रकारों को आकस्मिक दुर्घटना मृत्यु होने पर पांच लाख रुपये की सहायता बहुत ही सराहनीय है। जो कि एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है जो निश्चित तौर पर पत्रकारों और उनके परिजनों के लिये बेहतर प्रयास है। मैं माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी का धन्यवाद प्रदान करता हूँ जो सभी वर्गों का ख्याल रखने का प्रयास किया ।

Related Articles

Back to top button