छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
भिलाई इस्पात सयंत्र में हादसा युवा इंजिनियर की मौत : Incident in Bhilai Steel Plant, young engineer dies
भिलाई //भिलाई इस्पात सयंत्र के NSPCL पॉवर प्लांट 2 में बड़ा हादसा हो गया, जहा युवा इंजिनियर किशोर बाबु की दर्दनाक मौत होने की खबर आ रही है, शव की खोजबीन जारी है हादसा करीब सवा सात बजे का बताया जा रहा है, यह भी खबर है की NSPCL प्रबंधन के द्वारा इस मामले को दबाने का प्रयास जारी है, पुलिस प्रशासन को भी हादसे के तक़रीबन दो घंटे के बात जानकारी दी गई है, NSPCL कर्चारियों के अनुसार सुरक्षा में लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ है जहा एक युवा इंजिनियर की मौत हो गई है ! यह घटना भिलाई इस्पात सयंत्र के रोज गार्डन के पास जोरातराई के समीप की बताई जा रही है, समाचार लिखे जाने तक शव का पता नहीं चल पाया है !