छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आर्मी भर्ती रैली की अंतिम तैयारियों में जुटे प्रतिभागी,प्रशिक्षकों और प्रतियोगी कर रहे कड़ी मेहनत, Participants, trainers and contestants working hard in final preparations for Army Recruitment Rally

जिले के प्रतिभागियों के लिए प्रशासन द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण, फिजिकल ट्रेनर बता रहे टिप्स

दुर्ग /  01 मार्च 2021/जिले के प्रतिभागियों द्वारा आर्मी भर्ती रैली की तैयारियाँ कड़ी मेहनत से की जा रही हैं। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त किये गये फिजिकल ट्रेनर लगातार प्रतिभागियों को तैयार कर रहे हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए उपसंचालक जनशक्ति नियोजन श्री राजकुमार कुर्रे ने बताया कि कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देशानुसार आर्मी भर्ती रैली के लिए जिले के प्रतिभागियों को तैयार किया जा रहा है। रनिंग से लेकर जिगजैग और लांग जंपिंग सहित फिजिकल टेस्ट के लिए अभ्यर्थियों को तैयार किया जा रहा है। अभ्यर्थियों ने बताया कि यहाँ बढ़िया फिजिकल ट्रेनिंग दी जा रही है। रनिंग की बारीकियों के बारे में बताया जा रहा है ताकि न्यूनतम समय में अधिकतम दौड़ लगाई जा सके, साथ ही शरीर में भी किसी तरह का स्ट्रेच नहीं हो। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग ने हमारी स्टेमिना काफी बढ़ाई है। उल्लेखनीय है कि कुछ महीनों पूर्व कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे जब रविशंकर स्टेडियम गये थे तो कुछ युवाओं ने उनसे अनुरोध किया था कि पुलिस भर्ती एवं आर्मी भर्ती के लिए फिजिकल ट्रेनिंग के संबंध में विशेष व्यवस्था की जाए। इसके बाद कलेक्टर ने डीएमएफ के माध्यम से इनकी ट्रेनिंग कराने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिये थे जिसके बाद सभी ब्लाक में ट्रेनिंग शुरू हुई। यह ट्रेनिंग नियमित अवधि के लिए होती है और एक बैच द्वारा ट्रेनिंग समाप्त होने पर दूसरे बैच को फिजिकल ट्रेनिंग दी जाती है। उन्होंने बताया कि फिजिकल ट्रेनर यह भी बता रहे हैं कि किस प्रकार बिना चोटिल हुए सफलतापूर्वक बाधाएं पार की जा सकती हैं। श्री कुर्रे ने बताया कि आर्मी रैली की सारी तैयारियाँ प्रशासन द्वारा लगभग पूरी की जा चुकी हैं। प्रतिभागियों के लिए रहने की व्यवस्था की गई है तथा मामूली शुल्क में भोजन की व्यवस्था भी कराई गई है। प्रतिभागियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए लिंक दिया गया है और इसे व्हाटसएप, जिले के ट्विटर, फेसबुक पेज के माध्यम से प्रचारित-प्रसारित किया जा रहा है। बस स्टैंड और स्टेशन से भर्ती रैली पहुँचने तक एरो एवं फ्लैक्स लगाये जा रहे हैं जिसके माध्यम से प्रतिभागियों को विस्तार में जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि रनिंग ट्रैक आदि की मुकम्मल व्यवस्था कर ली गई है। साथ ही रैली स्थल में भी टायलेट्स आदि की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button