छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बिना अनुमति के बना रहे थे मकान, निगम की टीम ने किया ध्वस्त, Houses were built without permission, the team of the corporation demolished

भिलाई / नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत अतिक्रमण, अवैध निर्माण तथा बिना कोई अनुमति के निर्माण करने वालों के विरुद्ध निगम प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है। निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है आज जोन 01 की टीम ने अवैध रूप से निर्माण किए जा रहे मकान के डीपीसी लेवल को ध्वस्त किया गया। कोसानगर स्थित सिन्धुबाई द्वारा बिना भवन अनुज्ञा लिए निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिस पर कार्रवाई की गई! आसपास में और भी इसी प्रकार के निर्माण कार्य जारी होने की जानकारी मिलने पर सभी से दस्तावेज मंगाए गए है जिनके परीक्षण के बाद तथा दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने की दशा में उन स्थानों पर भी तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की जाएगी जोन 01 क्षेत्रांतर्गत कोसानगर में बिना कोई परमिशन लिए निर्माण कार्य करने वाले पर कार्यवाही की गई। जोन क्रमांक 01 के सहायक राजस्व अधिकारी शरद दूबे ने बताया कि जीइ रोड किनारे सिन्धू बाई द्वारा निगम प्रशासन से भवन अनुज्ञा लिये बगैर ही मकान निर्माण किया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर कुछ दिनों पूर्व नोटिस जारी करने के साथ निर्माण कार्य को बंद कराते हुए सामग्री भी जप्त किए थे, उसके बावजूद भी निर्माण को आगे बढ़ाया जा रहा था। जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि के निर्देश के बाद जोन के राजस्व विभाग की टीम जेसीबी और हाइवा लेकर मौके पर पहुंची और सिन्धु बाई द्वारा बनाए जा रहे निर्माण के डीपीसी लेवल को जेसीबी से ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई तथा मौके से 3 ट्रिप मलबा भी जप्त किया गया। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा निगम की तोडफ़ोड़ कार्यवाही का विरोध किया जा रहा था जिन्हें समझाइश दी गई! निगम प्रशासन की चेतावनी के बाद भी निर्माण कार्य को नहीं रोकने की वजह से आज सख्त कार्यवाही की गई। कोसानगर में और भी लोगों के द्वारा बिना कोई भवन अनुज्ञा लिये मकान बनाने की शिकायत मिली है, उन्हें दस्तावेज मंगाया गया है, दस्तावेजों का परीक्षण उपरांत गलत पाए जाने पर क्षेत्र के अन्य निर्माण कार्य वाले स्थानों पर भी तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button