छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत बिपतरा के उपसरपंच ने मानस गान का पुरस्कार वितरण किया

*ग्राम पंचायत बिपतरा के उपसरपंच ने मानस गान का पुरस्कार वितरण किया

कुंडा ग्राम पंचायत बिपतरा में मंगलवार से अखण्ड मानस गान का सुभारम्भ हुआ था
ग्राम बिपतरा में पांच दिवसीय मानस गान के आयोजन से पूरे गांव में धार्मिक माहौल बना हुआ है।गांव सहित आसपास के ग्रामीण प्रतिदिन मानस गान का रसपान करने पहुंच रहे हैं। यहाँ प्रतिदिन अनेकों गावो से टोलियो का आगमन हुआ।सभी श्रद्धलुओं के लिए समिती के द्वारा भोजन भण्डारा का भी व्यवस्था किया है। यह मानस गान 23 फरवरी से 27 फरवरी को समापन हुआ।
27 फरवरी को 5 टोलियों को पुरस्कृत करने के लिए बुलाया गया।
सभी को आधे घंटे का समय दिया गया सभी अपनी अपनी प्रस्तुति किया जिसमें
प्रथम पुरस्कार बैजलपुर को 3001रु समिति

द्वितीय पुरस्कार मुड़पार को 2101रु कृष्ण, भीषम कृषि केंद्र बिपतरा

तृतीय पुरस्कार बैजी को 1201 रु श्रीमति शिमला समेलाल चंद्राकर उपसरपं च

चतुर्थ पुरस्कार सनकपाट 1101रु हरिहर चंद्राकर

पंचम पुरस्कार भागुटोला 701रु लल्लू चंद्राकर
के द्वारा मिला सभी टोलियों का दर्शकों ने ताली,गुलाल लगाकर स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासियों का सहयोग मिला। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष रामजी चंद्राकर, राधेश्याम चंद्राकर, व्यास चंद्राकर, कौशल वर्मा,रामफल चंद्राकर, दशरथ चंद्राकर, लालूराम चंद्राकर, नेतु यादव और समस्त ग्रामवाशी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button