पंडित नेहरु स्कूल के प्राचार्य निलंबित, शिकायतों पर शिक्षण समिति ने की कार्यवाही

दुर्ग। शांति भारती शिक्षण समिति द्वारा संचालित पंडित नेहरु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य डी.एन. साहू को समिति ने निलंबित कर दिया है। शांति भारती शिक्षण समिति दुर्ग द्वारा जारी आदेश के अनुसार पंडित नेहरु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य डी.एन. साहू द्वारा लगातार समिति के निर्देशों की अव्हेलना करने, निम्न स्तरीय परीक्षा परिणाम, लचर प्रशासनिक व्यवस्था, शाला में आए दिन शिकायतों, वाद-विवाद पर नियंत्रण कर पाने में असमर्थ होने, विद्यालय में शिक्षा गुणवत्ता में वृद्धि करने संबंधी समिति निर्देशों का पालन नहीं, समिति के पदाधिकारियों के साथ असम्मानजनक व्यवहार, महिला शिक्षाकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत सामने आई थी। इनकी कार्यप्रणाली स्वेच्छाचारितापूर्ण होने आदि विभिन्न प्रशासनिक अव्यवस्थाओं के कारण तथा अनुशासन समिति के समक्ष विधिवत सुनवाई पश्चात जारी प्रतिवेदन में वे दोषी पाए गए व साधारण सभा की बैठक में 17 फरवरी को सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय और जिला शिक्षाधिकारी दुर्ग(छ.ग.) के पत्र क्र. अनुदान/ अनुमोदन/2019/1649 द्वारा निलंबन प्रस्ताव के अनुमोदन के आधार पर उन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उनके विरुद्ध विभागीय जांच करने की अनुशंसा की गई है। निलंबन अवधि में इन्हे नियमानुसार शासन द्वारा जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय, समिति अध्यक्ष का कार्यालय (कमरा नं.1) पंडित नेहरु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग होगा।