छत्तीसगढ़
कृषि मंत्री ने किया राजस्व कार्यालय के नव सुसज्जित कक्ष का लोकार्पण एवं भूमि निरीक्षण
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/02/IMG-20210228-WA0003.jpg)
कृषि मंत्री ने किया राजस्व कार्यालय के नव सुसज्जित कक्ष का लोकार्पण एवं भूमि निरीक्षण
देव यादव
बेमेतरा-प्रदेश के कृषि एवं जैवप्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जलसंसाधन एवं आयाकट मंत्री श्री रविन्द्र चैबे ने आज साजा प्रवास के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय के नव सुसज्जित कक्ष का लोकार्पण किया। केबिनेट मंत्री ने अधिवक्ताओं एवं पक्षकारो के बैठने के स्थान के शेड का भी उदघाटन किया। तत्पश्चात् मंत्री श्री चैबे एवं जिलाधीश श्री शिव अनंत तायल द्वारा ग्राम दर्री (खम्हरिया) मे नर्सरी स्कूल बनाने हेतु भूमि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) साजा आशुतोष चतुर्वेदी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सबका संदेश न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव 9098647395