छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

श्री अटल जी ने राजीव जी के योगदान को ऋणी माना

छत्तीसगढ राज्य के पूर्वमंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बदरूदीन कुरैशी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री शहीद राजीव गांधी जी के 28वें शहादत दिवस पर खुर्शीपार स्टेडियम के समीप स्थापित आदम कद प्रतिमा में माल्य अपर्ण कर उपस्थित कांग्रेस जनों ने 2 मिनट का मौन श्रद्धाजलि अर्पित कीया ।

कुरैशी ने अपने उदबोधन में कहा कि राजीव गांधी जी को देश के नौजवानों पर बहुत बडा विश्वास था इसलिए 21वीं सदी की कल्पना करते हुए 21 साल के मताधिकार को लोक सभा में संसोधन करके 18 साल किया यह दुनिया के लिए ऐतिहासिक कदम था महिलाओं को पंचायतों में 33 प्रतिशत आरक्षण एंव पंचायतों को खुद का निर्णय लेने का अधिकार राष्ट्रवाद, धर्म निरपेक्षता और समाजवादी विचारधारा एंव सूचना क्रांति के जनक माने जाते थे ।

राजीव गांधी जी की 1991 में हत्या हुई उस वक्त अटल बिहारी जी लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता थे इसलिए कुछ पत्रकार अटल बिहारी वाजपेयी जी से राजीव गांधीजी के खिलाफ कुछ सुनना चाहते थे । पत्रकारों को स्पष्ट अटल बिहारी वाजपेयी जी ने भावुक होकर कहा की आज मैं जिंदा हूँ इस में राजीव गाँधी जी का बहुत बडा योगदान है राजीव गांधी जी प्रधानमंत्री थे उन्हें कही से मालूम हुआ कि अटल बिहारी वाजपेयी जी कि किडनी में कुछ समस्या है इलाज के लिए विदेश जाना होगा राजीव गांधी ने अटल बिहारी वाजपेयी को अपने दफ्तर में बुलाया और संयुक्तराष्ट्र में न्यूयार्क जाने वाले भारत के प्रतिनिधिमंडल में शामिल कर दिया ताकि मौके का फायदा उठाकर अपना इलाज करवा सके अटल जी न्यूयार्क गये और उनका इलाज हुआ वाजपेयी जी बहुत ही भावविह्ल होकर बोले कि में राजीव गांधी जी के बारे में कुछ नही कह सकता । आजाद भारत में स्वर्गीय राजीव गांधी जी का महत्वपूर्ण योगदान था वे हमेशा उनके  ऋणी रहेंगे ।

कार्यक्रम में तुलसीसाहू अध्यक्ष ग्रामिण कांग्रेस,ब्लाक अध्यक्ष डी कामराजू, केशव चौबे , जी याकूब, गुलाब राव सोनार, जे.आर. साहू, बृजमोहन सिंह, राजेश शर्मा, अरूण सिसोदिया प्रकाश चन्द्र, शेख जावेद, समय लाल साहू ,गोपाल राव,  पी.राजा, अजय कौशिक, राम सहाय, अनिता मौर्या, बबीता भैसारे, हीरा लाल, के. खिलेश्वर, मो. अयुब मसुरी, जोसेफ, कहैया लाल, गौरव श्रीवास्तव जिला सचिव श्री निवास गोस्वामी मुकेश चंद्राकर मान सिंग चैधरी बी. जोगाराव ए. रामा राव बब्बु खान ए.एन. सिंग नंद किशोर कौशिक प्रभाकर राव राकेश गुप्ता नेहा साहू पी. सिवाजे. आर. साहू दीनदयाल चन्द्राकर अविनाश चन्द्राकर सरोजनी चन्द्राकर राधारमण चौबे आकाश चैधरी इस्माईल खान आर. मोहन राव बृजेश शर्मा महेश कुमार आसीफ हुसैन संजय सिंह मोहम्मद फिरोज कृष्ण कुमार विक्रम सिंह नरेश कुमार सागरवंशी शमशेर सिद्धकी रामेश्वर शर्मा आदि मौजूद रहे !

Related Articles

Back to top button