छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ कन्नौज रजक समाज सेवा समिति परिक्षेत्र वेद परसदा का वार्षिक अधिवेशन हुआ संपन्न।

छत्तीसगढ़ कन्नौज रजक समाज सेवा समिति परिक्षेत्र वेद परसदा का वार्षिक अधिवेशन हुआ संपन्न।

कुण्डा
माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर लहुरी काशी के तट पर शिव दुर्गा मंदिर परिसर में सम्मेलन का आयोजन श्री विश्राम निर्मलकर प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ रजक समाज महासंघ के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष श्री गंगे लाल निर्मलकर की अध्यक्षता एवं श्री मोतीलाल निर्मलकर संभागी संरक्षक कन्नौजी रजक समाज संभागीय अध्यक्ष रजक समाज महासंघ निर्मलकर श्री परसराम निर्णय जब संभागीय अध्यक्ष संत गाडगे सेना श्री नारद रजक जनपद सदस्य जिलाध्यक्ष संत गाडगे सेना जिला बिलासपुर श्री रोहित निर्मलकर जिला अध्यक्ष रजक समाज महासंघ जिला बिलासपुर श्री विजय रजक शहर अध्यक्ष बिलासपुर श्री घना राम निर्मलकर वरिष्ठ समाजसेवी विशिष्ट अतिथि मैं सम्मेलन का आयोजन गरिमा में वातावरण में संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान भोलेनाथ एवं मां दुर्गा व नर्मदा नंद महाराज जी के संत गाडगे महाराज के तेल चित्र पर पूजा अर्चना पश्चात प्रारंभ हुआ कार्यक्रम को मुख्य अतिथि विश्राम निर्मल करने संबोधित करते हुए कहा कि एकता में ही बल है संगठन की शक्ति को मजबूत बना कर रखना आज की महती आवश्यकता है विशेषकर युवा वर्गों को अपील करते हुए कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र वह समाज की शक्ति है आवश्यकता सही दिशा मिलने की गाडगे महाराज जी के विचारों को जन-जन तक खिलाने के लिए संत गाडगे सेना का गठन प्रदेश स्तर से लेकर ग्रामीण स्तर तक किया जा रहा है जो अपने अपने स्तर पर स्वच्छता अभियान के जनक शिक्षा के पक्षधर संत गाडगे महाराज के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम करें साथ ही भारतीय संस्कृति में संस्कार का अपना एक अलग महत्व होता है अपनी अपनी संस्कृति को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है बड़ों का मार्गदर्शन प्राप्त कर अपने सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन हम सब मिलकर करें तब ही हमारा समाज सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर हो सकता है सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा का विकास आवश्यक है समाज के लोगों को शिक्षा पर बल देना चाहिए समाज के प्रतिभाशाली लोगों को व भगवान छात्र छात्रों को शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मान होना चाहिए शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मुख्य अतिथि श्री विश्राम निर्मल कर ने प्रतिवर्ष प्रतिभावान छात्रों को प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹11000 नगद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की साथ ही समाज का प्रमुख स्थल शिव दुर्गा मंदिर प्रांगण में निर्माण के लिए भी सहयोग की घोषणा की परिक्षेत्र अध्यक्ष श्री गंगे लाल निर्मल कर ने अपने कार्यकाल के विकासात्मक जानकारी समाज के समक्ष रखी जिसमें समाज के ही राशि से एक बहुत बड़ा सभा भवन का निर्माण किया गया है की जानकारी दी गई जिस पर हर्ष ध्वनि से स्वागत किया गया साथ में कोषाध्यक्ष श्री नारद रजक ने 3 वर्ष के आय-व्यय का विवरण भी आम सभा में दी जिस पर समाज के लोगों ने ताली के गड़गड़ाहट से स्वागत किया कार्यक्रम को श्री अमृत निर्मलकर श्री परसराम निर्णायक श्री मोतीलाल निर्मलकर आदि वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संबोधित किया समाज की एकता पर विशेष रूप से बल दिया गया कार्यकाल पूर्ण होने के पश्चात कार्यकारिणी भंग कर नए पदाधिकारियों का गठन के लिए सभापति का निर्वाचन किया गया जिसमें श्री विश्राम निर्मलकर पूर्व संभागीय अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया जिनके मार्गदर्शन में चुनाव चुनाव का कार्य संपन्न हुआ जिसमें श्री गंगे लाल निर्मलकर को द्वितीय बार उनके समाज हित के अनेकों कार्यों को ध्यान में रखते हुए पुनः सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया जिसका सभी लोगों ने हर्ष ध्वनि से स्वागत किया सम्मेलन मैं श्री रामेश्वर निर्मलकर श्री मोतीलाल निर्मलकर श्री नारद रजक श्री विमल रजक श्री गंगे लाल निर्मलकर जगदीश निर्मलकर घना राम निर्मलकर श्री दुर्गा निर्मलकर श्री मनहरण निर्मलकर श्री कुमार निर्मलकर श्री अर्जुन निर्मलकर श्री गरजू प्रसाद निर्मलकर श्री मथुरा प्रसाद निर्मलकर श्री मुन्ना निर्मलकर श्री तुला राम निर्मलकर श्री बाला राम निर्मलकर परसराम गुड्डा निर्मलकर श्री रामेश्वर निर्मलकर श्री राम दुलारे निर्मलकर के साथ कन्नौज रजक समाज के सैकड़ों की संख्या में सजाती बंधु उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन परी क्षेत्र के सचिव मनहरण निर्मल करने वह आभार प्रदर्शन श्री विजय रजक वरिष्ठ सलाहकार ने किया।यह जानकारी पुरुषोत्तम निर्मलकर ने दिया।

Related Articles

Back to top button