छत्तीसगढ़
शनिवार को नगर देवकर में साईंभक्तों द्वारा साईं महोत्सव व भव्य मेला का कार्यक्रम आयोजन किया गया
छत्तीसगढ़ बेमेतरा / देवकर :- नगर पँचायत देवकर में श्रद्धा सबुरी- साईं बाबा के भक्तो द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य महोत्सव व मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।जिसमे कई विविध कार्यक्रम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।गौरतलब है कि नगर साईभक्तों द्वारा हरसाल गांधी चौक पर बड़े ही भव्य रूप से साई बाबा महोत्सव
इस दौरान कार्यक्रम स्थल गांधी चौक में सुबह आठ बजे साई बाबा जी की सामुहिक आरती के साथ ही साई बाबा का भव्य शोभायात्रा एवं दोपहर प्रसाद वितरण व बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम शाथ ही रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया था ।