छत्तीसगढ़
माघ पूर्णिमा की तैयारी में तल्लीन राजेश्री महन्त जी*
*माघ पूर्णिमा की तैयारी में तल्लीन राजेश्री महन्त जी*
छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कारधानी एवं प्रमुख धार्मिक नगरी शिवरीनारायण जो भगवान शिवरीनारायण की पावन धरा है माता शबरी का जन्मभूमि होने का गौरव इस नगर को प्राप्त है माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि पर्यन्त प्रत्येक वर्ष मेला भरता है श्रद्धालु भक्तों के लिए भोग प्रसाद तैयारी करने में छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज अपने सहयोगियों सहित तल्लीन हैं इस कार्य में श्री शिवरीनारायण मठ के मुख्तियार श्री सुखराम दास जी, पुजारी श्री त्यागी जी, निरंजन अग्रवाल जी, कमलेश सिंह बाबा, निर्मल दास जी वैष्णव, पूरेन्द्र स्वर्णकार सहित अनेक लोग समर्पित भाव से लगे हैं कहा भी गया है कि “जगन्नाथ के भात को जगत पसारे हाथ,,