छत्तीसगढ़
बेमेतरा जिले के ग्राम सिरसा में पुलिस जन चौपाल में आयेंगे बेमेतरा एसपी दिव्यांग पटेल

बेमेतरा सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिंघोरी के सहायक ग्राम सिरसा में 26 फरवरी को जन चौपाल कार्यक्रम रख गया है
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिव्यांग पटेल पुलिस अधीक्षक बेमेतरा,विमल बैसअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा,राजीव शर्मा एसडीओपी बेमेतरा,राजेश मिश्रा टीआई बेमेतरा सिटी कोतवाली बेमेतरा
समय =12 बजे
====
गौरतलब हो की ग्राम सिरसा में जहां आज जन चौपाल है और इसी ग्राम में धडल्ले से अवैध शराब की बिक्री और , जुआ चलता है
=====
संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784