छत्तीसगढ़

लोगों से वसूले 78 सौ रुपए बिना मस्क लगाए निकले तो

लोगों से वसूले 78 सौ रुपए बिना मस्क लगाए निकले तो
सबका संदेश अजय शर्मा ब्यूरो
शक्ति कुवैत के नए स्ट्रीम देश के कुछ राज्य प्रभावित है इसको लेकर छत्तीसगढ़ में पहले ही सख्ती बरतनी शुरू हो गई है सीएम ने निर्देश दिया है कि कोविड को लेकर गाइडलाइन को हर हाल में पालन कराया जाए विभिन्न जगहों पर मास्क जांच अभियान को तेज कर दिया गया है गुरुवार को मास्क का जांच अभियान शुरू किया गयाबिना मास्क लगाकर आने वाले विभागीय कर्मी सहित आम लोगों पर भी जुर्माना लगाया गया विभिन्न कार्यों को लेकर नगर में आने वाले आम लोग तथा शक्ति के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों पर बिना मास्क अकेले होने के कारण उनको डांट फटकार लगाई गई राजस्व तथा नगरपालिका की टीम ने मास्क जांच अभियान चलाया कचहरी चौक में लोगों के पास मास्क ना होने से उन पर जुर्माना करते हुए 78 सौ रुपए 78 लोगों से ₹100 के हिसाब से 7 हजार 800 की वसूली की गई जुर्माना राशि की स्लीप भी दी गई जुर्माना के बाद उनको हिदायत भी दी गई कि बिना मास्क का के पाए जाने पर फिर से जुर्माना किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button