केरल महाराष्ट्र मध्य प्रदेश से आने वाली ट्रेनों का स्टॉपेज जिले के 5 स्टेशनों में लेकिन कोरोना जांच के लिए टीम नहीं

केरल महाराष्ट्र मध्य प्रदेश से आने वाली ट्रेनों का स्टॉपेज जिले के 5 स्टेशनों में लेकिन कोरोना जांच के लिए टीम नहीं
अजय शर्मा सब का संदेश ब्यूरो जांजगीर
जिले के महाराष्ट्र मध्य प्रदेश केरल से आने वाली ट्रेनों का स्टॉपेज है यहां कोरोना के अत्याधिक केसेस मिल रहे हैं जिले के नैला जांजगीर चांपा अकलतरा बाराद्वार शक्ति रेलवे स्टेशनों में लंबी दूरी की ट्रेनों का स्टॉपेज है जो इन राज्यों से आती है लेकिन यहां को रोना जांच के आदेश पर गंभीरता नजर नहीं आ रही क्योंकि रेलवे स्टेशनों में कुरौना जांच के लिए कोई भी टीम मौजूद नहीं है जिसके कारण यहां पर अन्य प्रांत आने जाने के लिए यात्री बेखौफ आना जा ही कर रहे हैं मध्य प्रदेश महाराष्ट्र व दिल्ली से आने जाने वाली यात्री भी बिना जांच कराए ही अपने घर पहुंच रहे हैं महाराष्ट्र मध्य प्रदेश एवं दिल्ली में बढ़ रहे कोरो ना की मरीज को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी रेलवे स्टेशनों में गोविंद जांच के लिए s&op जारी किया गया था एस ओ पी जारी होने के बाद रेलवे स्टेशनों पर कोविड कि कोई जांच की व्यवस्था नहीं की गई है दीगर प्रांत से आने वाले सभी यात्री बिना जांच कराए ही अपने घर पहुंच रहे है बिना जांच के घर वापसी होने पर कोविड संक्रमण का खतरा बना हुआ है कई यात्री जो बाहर घूमने या फिर किसी परिवारिक कार्यों से अन्य प्रांत गए हुए हैं परंतु बिना जांच के घर वापसी होने पर परिवार के अन्य सदस्यों को भी करो ना संक्रमण का खतरा बना रहता है।