देश दुनिया

कोरोना को तेजी से ठीक करती है जापानी कंपनी की ये दवा, बड़े पैमाने पर लांच की हो रही है तैयारी!

पिछले 2 सालों से पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण से जूझ रही है. इस दरम्यान महामारी से लड़ने के लिए लगातार वैज्ञानिक रिसर्च में जुटे हुए हैं. हांलाकि वैक्सीन आने के बाद संक्रमण दर में कमी आई है, मगर अब भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. इसी बीच एक जापानी दवा निर्माता कंपनी ने दावा किया है कि उसके द्वारा निर्मित दवा कोविड-19 को तेजी से खत्म करने की क्षमता रखती है. इस दवा का नाम है S-217622 और इसे शियोनोगी एंड कंपनी लिमिटेड ने बनाया है. कंपनी का दावा है कि क्लिनकल ट्रायल में दवा ने बेहतरीन परिणाम दिए हैं.रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, S-217622 दवा, (गोली) टैबलेट के रूप में है और इसका पहला और तीसरा क्लिनकल ट्रायल पूरा हो चुका है. अब कंपनी इस एंटी वायरल टैबलेट बड़े पैमाने पर लांच करने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार SARS-Co-2 के खात्मे में यह गोली पूरी दुनिया में बेहद कारगर साबित हो सकती है. कंपनी का कहना है कि इसका मुल्यांकन जापानी नियामकों के आधार पर किया जा रहा है. बीते रविवार को जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि S-217622 कोरोना के लक्षणों में व्यापक स्तर पर सुधार दिखा रहा हैशियोनोगी एंड कंपनी लिमिटेड ने मार्च में कहा था कि अमेरिकी सरकार की मदद से दुनियाभर में दवा का तीसरा क्लिनकल ट्रायल शुरु होगा. कंपनी के मुख्य कार्यकारी इसाओ टेशिरोगी ने कहा है कि एक वर्ष में 10 मिलियन खुराक का उत्पादन किया जाएगा. उधर जैसे ही अमेरिकी सरकार ने S-217622 के लिए हामी भरी, इधर कंपनी के शेयर में तेजी देखी गई. हालांकि, प्रीक्लिनिकल डेटा के आधार पर, 13 अप्रैल को स्टॉक में 16% तक की गिरावट आई, इस रिपोर्ट पर कि दवा गर्भधारण के लिए जोखिम पैदा कर सकती है.डब्लूएचओ की सिफारिश

वहीं पिछले दिनों विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने कोविड-19 के हल्के लक्षणों वाले मरीजों के लिए फाइजर की एंटीवायरल दवा पैक्सलोविड के इस्तेमाल की अनुशंसा की. डब्लूएचओ ने रेमेडिसविर के साथ-साथ मर्क की मोलनुपिरवीर गोली और मोनोक्लोनल एंटीबॉडी के लिए पैक्सलोविड की सिफारिश की है.

डब्लूएचओ के विशेषज्ञों का कहना है कि फाइजर की यह दवा तुलनात्मक रूप से बेहतर है और अधिकतर मरीज अस्पताल में भर्ती होने से बच जाते हैं. एक तरह से डब्लूएचओ ने कोरोना के लिए पैक्सलोविड को चमत्कारी दवा बताया है.

Related Articles

Back to top button