अंन्तिम रूप से 133 युवाओं फरवरी 2021/ जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा मेला का आयोजन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सक्ती में हुआ
अंन्तिम रूप से 133 युवाओं फरवरी 2021/ जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा मेला का आयोजन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सक्ती में हुआ
सबका संदेश
मेला में आये निजी प्रतिष्ठित संस्थानो की रिक्तियों पर योग्यता अनुसार 248 युवाओ ने आवेदन जमा किया। जिसमें से 133 आवेदकों को अंन्तिम रूप से चयन किया गया एवं 115 आवेदकों को कौशल परीक्षा हेतु आरक्षित किया गया है।
अध्यक्ष जनपद पंचायत सक्ती श्री राजेश राठौर ने संम्बोधन में कहा कि रोजगार मेला जैसा आयोजन बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जुडने का अवसर मिलता है। निजी संस्थानों को मेला के माध्यम से योग्यतानुसार अभ्यर्थियों का चयन करने का अवसर मिलता है। युवाओं को रोजगार एवं स्व-रोजगार से संबंधित शासकीय योजनाओं की जानकारी मिलती है।
जिला कौशल विकास प्राधिकरण सदस्य एवं संरपच ग्राम पंचायत पासीद श्री जीवेन्द्र राठौर ने कहा कि रूचि के अनुसार कौशल प्रशिक्षण प्राप्तकर युवा अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते है। जिला कौशल विकास प्राधिकरण सदस्य एवं सरपंच ग्राम पंचायत डडई श्रीमती वंदना राज ने कहा की रोजगार मेला के आयोजन से स्थानीय ग्रामीण बेरोजगारो को शासकीय योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल जाती है। जिला उद्योग व्यापार केन्द्र के अधिकारियों ने युवाओ को स्व-रोजगार योजना का लाभ लेने एवं शासकीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। रोजगार कार्यालय एवं स्व-रोजगार मार्ग दर्शन केन्द्र द्वारा नया रोजगार पंजीयन एवं नवीनीकरण किया गया। त्रि-स्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधि, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था एवं जनपद पंचायत अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।