छत्तीसगढ़

टी.जी.टी. शिक्षकों की पात्र-अपात्र सूची जारी 

टी.जी.टी. शिक्षकों की पात्र-अपात्र सूची जारी 
नारायणपुर, 25  फरवरी  2021- जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक संवर्ग फ्रेस अभ्यर्थियों (अतिथि शिक्षक) से शिक्षकीय पदों की पूर्ति के लिए राज्य स्तर पर ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। उक्त विज्ञापन में पी.जी.टी. विषय (हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, रसायन, भौतिक एवं जीवविज्ञान) जिले के लिए प्रकाशित नहीं होने के कारण आवेदन पत्र को अमान्य किया गया। जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा टी.जी.टी. विषयवार शिक्षक हेतु ऑनलाईन से प्राप्त आवेदन पत्रों का अवलोकन कर पात्र-अपात्र की प्रावधिक सूची का प्रकाशन किया जा रहा है। उक्त सूची मे प्रस्तुत की जा सकेगी। दावा आपत्ति ई-मेल/डाक से स्वीकार नहीं किया जावेगा। उक्त सूची  राज्य स्तर एवं कार्यालय कलेक्टेट नारायणपुर एवं सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास नारायणपुर के सूचना पटल पर तथा जिला नारायणपुर की वेबसाईट www.narayanpur.gov.in डब्लयूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटनारायणपुरडॉटजीओव्हीडॉटइन पर अवलोकन किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button