गोधन न्याय योजना के तहत आदर्श गौठान में गोबर खरीदी प्रारंभ ।।
।। गोधन न्याय योजना के तहत आदर्श गौठान में गोबर खरीदी प्रारंभ ।।
।। पहुंचे इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
।। विधानसभा पंडरिया के दामापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोमनापुर, कुआमलगी, अमलीमालगी, में किसान हितैषी भूपेश सरकार के नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी, योजना के क्रियान्वयन में प्रायः प्रायः सभी आदर्श गौठान केंद्रों में गांव के आम जनता को लाभ दिलाने के दृष्टिकोण से ₹2 किलो में गोबर खरीदी प्रारंभ किया जा रहा है।
इसी कड़ी में सोमनापुर, कुआंमालगी, एवं अमलीमालगी, में भी गोबर खरीदी किया गया। प्रदेश इंटक उपाध्यक्ष सुमित पाल रोमी खनूजा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इससे गांव में पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा एवं गोबर को उपयोगी बनाकर ₹2 किलो में खरीद कर उसे उच्च गुणवत्ता युक्त कंपोस्ट खाद में परिवर्तन कर पुनः अल्प मूल्य में किसानों को दिया जाएगा, इससे पशुपालन एवं खेती बाड़ी के काम को बढ़ावा मिलेगा ।
कार्यक्रम को कुंडा ब्लॉक अध्यक्ष उतरा दिवाकर, होरीलाल सिगरोल, प्रशांत खाडे जनपद प्रतिनिधि आदि लोगों ने भी संबोधित किया एवं सभी अतिथियों ने छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार के इस योजना को गांव गरीब खासकर किसानों के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी बतलाया। जहां पर गोबर खरीदी का प्रारंभ हुआ वहां के पशु पालक एवं आम जनता बहुत ही खुश नजर आए इस कार्यक्रम में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कुंडा उत्तरा दिवाकर, सुमित पाल रोमी खनूजा इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष, होरीलाल सिंगरोल, प्रशांत पांडेय जनपद प्रतिनिधि, लौनदास अनंत सरपंच सोमनापुर, भानुमति साहू सरपंच कुआमालगी, राधेलाल अनंत, राम कुमार नेताम सरपंच अमली मालगी, साधे लाल अनंत, शिवकुमार चौहान,लखन सिंगरौल,रामावतार सिंगरौल,रतन यादव,लक्ष्मी सिंगरौल,गणेश खांडे, शुभम साहू, मनोज साहू , विग्नेश कुमार चंद्रसेन सहित पंचायत एवं क्षेत्रवासी अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाएं ।।