सतनामी समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे स्थानीय प्रतिनिधि एच, एल, माण्डले

छत्तीसगढ़ बेमेतरा बेरला :-
राजधानी में होने वाली सतनामी युवक- युवती परिचय सम्मेलन का राष्ट्रीय आयोजन 28 फरवरी को आयोजित
—————————————-
गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की ओर से 28 फरवरी (रविवार) को सुबह 10 बजे से राजधानी रायपुर के “शहीद स्मारक भवन” में सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें शामिल होने छ .ग. के अलावा देश के कई राज्यों से सतनामी प्रतिभागी पहुंच रहे हैं, जो अपने लिए भावी मनचाहा जीवनसाथी पसंद करेंगे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष के. पी. खण्डे, प्रवक्ता चेतन चंदेल एवं स्थानीय प्रतिनिधि एच. एल. मांडले (बेरला )ने जानकारी देते हुए बताया कि शहीद स्मारक भवन में सुबह 9 बजे से विवाह योग्य नव युगल प्रतिभागियों के लिए पंजीयन की विशेष सुविधा उपलब्ध रहेगी, कार्यक्रम में समाज के विधवा, विधुर व वैध तलाकशुदा प्राप्त महिला/ पुरुष भी पुनर्विवाह के लिए अपना पंजीयन करवा सकते हैं .समिति की महिलाएं दोनों पक्षों की काउंसलिंग करवाकर रिश्ता कायम करने में भूमिका निभाएंगी । कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी आगंतुवो के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व भोजन की भी व्यवस्था उपलब्ध रहेगी ।
परिचय सम्मेलन के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे ,अध्यक्षता नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया करेंगे ,विशिष्ट अतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत उपस्थित रहेंगे..।