भिलाई इस्पात संयंत्र के अठारह जीएम बने सीजीएम, Eighteen GMs of Bhilai Steel Plant became CGM

निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने दिये पदोन्नति के आदेश
भिलाई / भिलाई इस्पात के निदेशक प्रभारी सभागार में आयोजित समारोह में निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने नव पदोन्नत मुख्य महाप्रबंधकों को पदोन्नति आदेश वितरित किए। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ एस के इस्सर, कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधनी राकेश, कार्यपालक निदेशक वक्र्स राजीव सहगल, कार्यपालक निदेशक परियोजनाएँ ए के भट्टा, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी(वित्त एवं लेखाी एस रंगानी सहित संयंत्र के अन्य मुख्य महाप्रबंधकगण विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने नव-पदोन्नत मुख्य महाप्रबंधकों को बधाई देते हुए सेल चेयरमेन के शुभकामना संदेश से अवगत कराते हुए कहा कि आप सभी को नयी जिम्मेदारियों का बेहतर निर्वहन करते हुए संयंत्र और सेल को आगे ले जाना है। इस अवसर पर उपस्थित संयंत्र के कार्यपालक निदेशकगणों ने भी पदोन्नत सीजीएमस् को बधाई दी। प्रमोशन पाने वाले मुख्य महाप्रबंधकोंं में वायर रॉड मिल व मर्चेंट मिल से अजय बेदी, कार्मिक विभाग से श्रीमती निशा सोनी, वित्त विभाग से डी एन करन, ब्लास्ट फर्नेस से एस के गजभीये, कांट्रेक्ट सेल से यू के झा, बीआरएम से संजय शर्मा, परचेस से के आर पारकर, सिंटर प्लान्ट से एस वी नंदनवार, जल प्रबंधन विभाग से सी के नारायणन, ओपी-2 से जी ए सोरटे, बीआरएम से मुकेश गुप्ता, मेडिकल से डॉ. प्रमोद बिनायके, डॉ. एम रविन्द्रनाथ, कोक ओवन से ओ पी शर्मा, यूआरएम से अनीष सेनगुप्ता, आरसीएल से सत्यप्रकाश शर्मा, आरएमपी विभाग से आर के श्रीवास्तव एवं प्रोजेक्टस् से अशोक कुुमार शामिल है। इन सभी नव-पदोन्नत मुख्य महाप्रबंधकों की विभिन्न विभागों में पदस्थापना कर दी गई है जो निम्नानुसार है- जी ए सोरटे को मुख्य महाप्रबंधक (यूटिलिटिज़), श्रीमति निशा सोनी को मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक), एस के गजभीये को मुख्य महाप्रबंधक (मेकेनिकल), आर के श्रीवास्तव को मुख्य महाप्रबंधक (आरएमपी), के आर पारकर को मुख्य महाप्रबंधक (एमएम), मुकेश गुप्ता को मुख्य महाप्रबंधक (बीआरएम), यू के झा को मुख्य महाप्रबंधक (टाउन सर्विसेस्), सी के नारायणन को मुख्य महाप्रबंधक (डब्ल्यूएमडी), अशोक कुमार को मुख्य महाप्रबंधक (प्रोजेक्टस्), अजय बेदी को मुख्य महाप्रबंधक (वायर रॉड मिल व मर्चेंट मिल), एस वी नंदनवार को मुख्य महाप्रबंधक (एसपी-3), संजय शर्मा को मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल), अनिष सेनगुप्ता को मुख्य महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल एण्ड डाटा एनालिटिक्स), सत्यप्रकाश को मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी), डी एन करन को मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा), डॉ. प्रमोद बिनायके, डॉ. एम रविन्द्रनाथ, को चीफ मेडिकल ऑफिसर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ओमप्रकाश शर्मा को डीएसपी में मुख्य महाप्रबंधक (ए एंड आई) का दायित्व दिया गया है।