छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

असमाजिक तत्वों ने खोला स्टाप डेम का गेट,जानवरों के पानी की समस्या,निस्तारण मे दिक्कतें Antisocial elements opened the gate of stop dame, water problem of animals, problems in disposal

 

पाटन--तरीघाट मे स्थित स्टाप डेम जो आसपास के ग्रामीणों व किसानों को पानी उपलब्ध कराने बनाया गया था, परंतु आये दिन असमाजिक तत्वों द्वारा स्टाप डेम को  बार बार खोला जा रहा है, जिसके कारण ही  डेम मे पानी नहीं रहता, सही से ठहराव नहीं हो पा रहा, फलस्वरूप आसपास मे भुजल स्तर नीचे चला गया है, जिसके कारण ही  खेतो मे लगे पंप लहराने लगे हैं,साथ ही खेत सोखने लगे हैं आम लोगों को इससे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, अगय जल्द ही स्टाप डेम को बंद नहीं किया गया तो आने वाले गर्मी मे  निस्तारण के साथ जानवरों के पीने के लिए पानी नहीं बच पाएगा,

असमाजिक तत्वों द्वारा बार बार डेम को खोल दिया जाता है तरीघाट स्थित स्टाप डेम को आम लोगों के निस्तारण के साथ भविष्य में पीने के लिए पानी ल जानवरों के उपयोग के लिए बनाया गया है परंतु असमाजिक तत्वों द्वारा डेम को खोल कर पानी बहा दिया जाता है जिससे आम आदमी को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

आने वाला गर्मी के लिए पानी की आवश्यकता

तरीघाट सहित आसपास के ग्रामीणों को गर्मी के लिए पानी की आवश्यकता होती है साथ ही डेम मे पर्याप्त मात्रा में पानी होने से खेतों के भूजल स्तर बना रहा था, जल्द ही डेम को बंद नहीं किया गया है आने वाले गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत हो जाएगीजिम्मेदार अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि भी मौन तरीघाट स्टाप डेम को जब चाहे तब असमाजिक तत्वों द्वारा खोल दिया जाता है परंतु सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और ना ही जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई ध्यान दिया जाता है, जिसके फलस्वरूप पानी की समस्या आम लोगों को होती है, बाद में जिम्मेदार ही फल्ला झाड़ते नजर आ जाते हैं

Related Articles

Back to top button