चिपावण्ड में 27 फरवरी को सामूहिक विवाह होगा आयोजन, 251 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में
महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेडिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार भी आशीर्वाद समारोह में होंगे शामिल
कोण्डागांव। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत कोण्डागांव के ग्राम पंचायत उमरगांव अन्तर्गत ग्राम चिपावण्ड में सामूहिक विवाह का आयोजन 27 फरवरी को किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं समाज कल्याण विभाग मंत्री श्रीमती अनिला भेडिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री एवं कोण्डागांव के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार, सांसद बस्तर श्री दीपक बैज, उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण एवं विधायक केशकाल श्री संतराम नेताम, अध्यक्ष हस्तशिल्प विकास बोर्ड एवं विधायक नारायणपुर श्री चंदन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवचंद मातलाम एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन में 251 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जायेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा प्रति जोड़े की राशि बढाकर 25 हजार रूपये की गई है। वर-वधु को इसमें से 20 हजार रूपये तक की सामग्री प्रदाय की जायेगी तथा 5 हजार रूपये प्रति जोड़े की राशि वैवाहिक कार्यक्रमों के विभिन्न आयोजनों में खर्च की जाएगी।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अतंर्गत इस वैवाहिक कार्यक्रम में वर-वधु को वैवाहिक परिधान, श्रृंगार सामाग्री, अलमारी, पंखा, आभूषण एवं अन्य घरेलु आवश्यक सामग्री प्रदाय की जाएगी। प्रत्येक जोड़े को उद्यानिकी विभाग के द्वारा निःशुल्क फलदार पौधे भी वितरित किये जाएगें। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी वधुओं का निःशुल्क एनिमिया जांच भी किया जाएगा। अतिरिक्त विभिन्न उद्योगपतियों एवं दानदाताओं से भी संपर्क स्थापित कर विभिन्न प्रकार के उपयोगी सामग्री प्रदाय किये जाने का प्रयास के द्वारा किया जा रहा है।