जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने किया 24 लाख से अधिक के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन

कोंडागांव/केशकाल। जिले के केशकाल ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत अढ़ेगा में जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम द्वारा 24 लाख से अधिक की लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अढेंगा के नव निर्मित गोठान में मवेशी आश्रय स्थल का भूमिपूजन, मुर्गी सेड निर्माण का भूमिपूजन जिसका लागत 15 लाख रुपए से बनाया जाना है इसके साथ ही गोठान के समीप ही 9 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड निर्माण का भी भूमिपूजन किया। कोरोना संक्रमण के बीच निर्माण कार्यो में रोक लग चुका था जिसके चलते कार्य को गति देते हुए समस्त जिला पंचायत क्षेत्रो में तेजी के साथ निर्माण कार्यो को करने हेतु निर्देश दिया गया है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने बताया कि अपने चुनावी वादे को पूरा करने वह हर संभव प्रयासरत हैं व सदैव रहेंगे। अढेंगा उनका जिला पंचायत क्षेत्र भी है इस वजह से भी विभिन्न निर्माण कार्यों के स्वीकृति करवा उनका भूमिपूजन कर कार्यो अतिशीघ्र पूर्ण करने का भी अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि आपका बेटा सदैव आपके उम्मीदों पर खरा उतरेगा, विकास कार्य में कभी भी कोई कमी नहीं आएगी। इसका विश्वास दिलाते हुए उन्होंने आगामी समय में ग्राम अढेंगा को एक भव्य मॉडल के तौर पर खड़े करने की बात भी कही।
इस अवसर पर सरपंच सरीदा नाग ने बताया कि लगातार जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा मेरे पंचायत क्षेत्र में अनेक विकास कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराया जा रहा है इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित करती है इसे साथी आने वाले समय में कुछ और भी मांग है इसको लेकर बहुत जल्दी से पूर्व पंचायत क्षेत्र में किया जाएगा
इस अवसर पर मुख्य रूप से सरपंच सरीदा नाग प्रेम नाग , प्रेम राज सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक व पंच सहित आदि लोग उपस्तिथ हुए।