छत्तीसगढ़

पीएम मोदी और स्मृति ईरानी की फोटो को एक साथ जोड़कर फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की, गुस्से में भाजपाई

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ बिलासपुर-  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी पर फेसबुक पर विवादित पोस्ट करने वाले के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता शनिवार दोपहर सिविल लाइन थाने पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने संबंधित युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत आवेदन दिया है।भाजपा नेता धंनजय गोस्वामी अपने समर्थकों को साथ सिविल लाइन थाने पहुंचे।

उन्होंने थाना प्रभारी कलीम खान को फेसबुक का पोस्ट दिखाते हुए बताया कि बिलासपुर के एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की फोटो में छेड़छाड़ करते हुए उन पर विवादित टिप्पणी की है। युवक को भाजपाइयों ने कांग्रेस समर्थक बताया है। धनंजय ने बताया कि पूर्व में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस के गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया था। यह मामला भी प्रधानमंत्री व केंद्रीय मंत्री की गरिमा से जुडा हुआ है।

धनंजय गोस्वामी, दाऊ शुक्ला, जितेंद्र तिवारी, राजकु मार मानिकपुरी, राहुल सराफ, सचिन सोनी, मनीष टाक, अभिषेक शुक्ला, अमेज जुनेजा, अमन सोनी, संतोष दुबे, सोनू ठाकुर, अमित चुतर्वेदी, भरत मंगवानी व अन्य कार्यकर्ता थाने पहुंचे थे।

–भाजपा कार्यकर्ता शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे। उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। मामले को जांच में लिया गया है। 
कलीम खान थाना प्रभारी सिविल लाइन

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button