भोरमदेव पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही थाना भोरमदेव क्षेत्र के ग्राम छपरी के अलग अलग दो परीजनों की सूचना पर….
छत्तीसगढ़ कबीरधाम :- भोरमदेव पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही थाना भोरमदेव क्षेत्र के ग्राम छपरी के अलग अलग दो परीजनों की सूचना पर अलग अलग दो लड़कियां जिनकी उम्र 20 एवं 22 वर्ष की सूचना पर थाना भोरमदेव में गुम इंसान क्रमांक 01 , 02 / 2021 कायम कर प्रकरण की जानकारी उच्च अधिकारी को दिया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक , शलभ कुमार सिन्हा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा , उप पुलिस अधीक्षक नेहा पवार के मार्ग दर्शन में साइबर टीम एवं भोरमदेव थाना स्टाप के टीम वर्क से त्वरित कार्यवाही करते हुए रेलवे टिकट काउंटर के पास जिला राजनांदगांव से दस्तायाब किया गया । बाद थाना आकर दोनो लड़कियों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी भोरमदेव बृजेश सिन्हा एवं थाना स्टाप प्रधान आर . 173 प्रकाशचंद देवांगन , प्र . आर . 317 अखिलेश्वर सिंह , आर . 887 तोरन चन्द्रवंशी , आर .175 सुल्तान खान , आर . 782 अकीब खान , आर . 403 अनिल साहू आर . 717 महेश पनागर का कार्य सराहनीय रहा ।