धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने रख्खी बहुत ही महत्वपूर्ण बात मुख्यमंत्री के समक्ष,जिसको लेकर हो रही है पूरे प्रदेश में चर्चा,
रायपुर / छत्तीसगढ़ की राजधानी स्थित धरसीवां की विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने आज वो कर दिखाया जो हर जनता के प्रतिनिधि को करना चाहिए विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने अपने छेत्र के लिए एक सामुहिक आयोजन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से ग्राम पंचायत पथरी में डॉ खूबचंद बघेल जी की पुण्यतिथि पर आयोजित पुरखा के सुरता कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कहा की डॉ खूबचंद बघेल जी न सिर्फ छत्तीसगढ़ के स्वपन दृष्टा थे बल्कि छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान के प्रतीक थे वे चाहते थे की छत्तीगढ़िया स्वाभिमान से जिए , स्वालंबी हो तथा जीवन के सभी क्षेत्रों में भी उनका विश्वास हो डॉ खूबचंद बघेल जी छत्तीसगढ़ की अस्मिता और सामाजिक कुर्तियो के खिलाफ जीवन भर संघर्ष किया वे छत्तीसगढी संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रबल पक्षधर रहे है मुख्यमंत्री जी सोमवार को डॉ खूबचंद बघेल की 52 वी पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम पथरी धरसीवा में पुरखा के सुरता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे स्थानीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराया एवम् मांग रखी 1 जीरो प्वाइंट चौक विधानसभा को स्वामी आत्मानंद जी के नाम से करने बाबत2 धरसींवा उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देने बाबत3 पथरी खुडमूडी जर्जर रोड बनाने बाबत 4 पथरी बोहरही धाम को डॉ खूबचंद बघेल जी के नाम से पर्यटन स्थल बनाने बाबत 5 मंगसा पवनी रोड चौड़ीकरण एवम् उन्नयन कार्य 3 किलोमीटर 6 पथरी में डॉ खूबचंद बघेल जी के नाम से कन्या महाविद्यालय खोलने बाबत 7 पथरी शाला पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 550 मीटर 8 पथरी आंतरिक सीमेंट कंक्रीट मार्ग का निर्माण लंबाई 950 मीटर 9 तर्रा पथरी का चौड़ीकरण एवम् मजबूतिकरण कार्य10 मगसा आई टी आई में छात्रावास का निर्माण कार्य जिसमे मुख्यमंत्री जी ने सभी सड़क निर्माण कराने के लिए रायपुर कलेक्टर को कहा जिसके लिए विधायक शर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों को सम्मानित किया कार्यक्रम में उन्होंने कृषि के क्षेत्र मैं उल्लेखनीय कार्य करने वाले कृषकों को उत्कृष्ट कृषक सम्मान से भी नवाजा कार्यक्रम में उपस्थित रहे मंत्री श्री रविन्द्र चौबे जी गिरीश देवांगन किरणमयी नायक चंद्रशेखर शुक्ला डोमेश्वरी वर्मा राकेश वर्मा जनक राम वर्मा उधो वर्मा द्वारिका यादव पप्पू बंजारे दुर्गेश वर्मा सौरभ मिश्रा ददेवरथ नायक वेदराम मनहरे अश्वनी वर्मा प्रीति भरत सोनी रूपेश बघेल ईश्वर बघेल श्री कांत बघेल समस्त कार्यकर्ता एवम् आस पास के ग्रामवासी उपस्थित रहे।