छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मतदाता सूची सॉफ्टवेयर में ऑनलाइन एंट्री का कार्य प्रगति पर, Online entry work in voter list software in progress

प्रशिक्षण के बाद किया जा रहा है प्रविष्टि का कार्य
भिलाई / नगर पालिक निगम भिलाई की मतदाता सूची तैयार करने सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन एंट्री का कार्य किया जा रहा है! ऑनलाइन एंट्री में भाग, अनुभाग, मतदाता शिफ्टिंग कार्य, मतदाता यथावत रखना इत्यादि सारे कार्य किए जा रहे हैं! निगम के सहायक राजस्व अधिकारियों को एंट्री के दौरान उपस्थित रहने कहा गया है! क्योंकि ऑनलाइन एंट्री के दौरान मतदाता संख्या अधिक होने पर नए भाग एवं अनुभाग बनाने की आवश्यकता हो सकती है! बीएलओ और प्राधिकृत अधिकारी भी कंप्यूटर ऑपरेटर के संपर्क में रहेंगे! ऑपरेटर को कोई समस्या आने पर प्राधिकृत अधिकारी एवं बूथ लेवल ऑफिसर इसका समाधान करेंगे! चंद्रपाल हरमुख बताया कि ऑनलाइन एंट्री करने के लिए जनगणना कक्ष, डाटा सेंटर, अधीक्षण अभियंता कक्ष, सिटी बस कक्ष, शिक्षा विभाग, आजीविका मिशन एवं जनगणना कक्ष से लगे हुए भवन में कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा मतदाता सूची तैयार करने से संबंधित कार्य किया जा रहा है! राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावली तैयार करने, पुनरीक्षित करने के लिए प्रेक्षक की नियुक्ति भी कर दी है! प्रेक्षक जल्द ही निर्वाचक नामावली तैयार करने के कार्य का निरीक्षण करने भिलाई निगम का दौरा कर सकते हैं! निगम उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने ऑनलाइन एंट्री कार्य समय पर करने के निर्देश दिए हैं ।

Related Articles

Back to top button