महापौर इलेवन ने 7 गोल से जीता मैच, Mayor XI won the match by 7 goals
दूसरे दिन के हाकी मैच में जगदलपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव ने भी हासिल की जीत
दुर्ग / महापौर धीरज बाकलीवाल एवं शिक्षा एवं खेलकूद प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया के प्रयास से सिविल लाईन मैदान में पहलीबार निगम की ओर से आयोजित प्रदेश स्तरीय हाकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक चार मैच खेला गया। इस दौरान खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने सभापति राजेश यादव, शिक्षा एवं खेलकूद प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया, स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, पार्षद सुश्री श्रद्धा सोनी, विजयेन्द्र भारद्वाज, पूर्व पार्षद प्रकाश गीते प्रतियोगित एवं वरिष्ठ हाकी खिलाड़ी सुधीर बाघ दौरान मंच पर उपस्थित रहे। इसके अलावा कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, उपअभियंता गिरीश दीवान, एवं अधिक संख्या में शहर के खेल प्रेमी मैदान में उपस्थित थे। आज के मैच में हनीफ खान, धीरज बाघ, नियाज खान, खेल के रेफ्री रहेगें। इस संबंध में हाकी प्रतियोगिता का संचालन कर रहे टेक्निकल डायरेक्टर विनीता नवघरे ने जानकारी में बताया कि आज चार मैच खेला गया । जिसमें बिलासपुर विरुद्ध कोरबा के मैच में बिलासपुर एक गोल से मैच जीता है। वहीं महासमुंद और जगदलपुर के बीच हुये मैच में जगदलपुर की टीम दो गोल से मैच जीता। इसके अलावा महापौर इलेवन और जांजगीर के बीच महापौर इलेवन 7 गोल से मैच जीत हासिल किया । राजनांदगांव और रायगढ़ के बीच मैच में राजनांदगांव की टीम ने 3 गोल से मैच जीत गया है । उन्होनें बताया प्रदेश स्तर के इस हाकी प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के कुल 16 हाकी टीम अपने खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होनें बताया आज 23 फरवरी को बालोद विरुद्ध बिलासपुर, राजनांदगांव विरुद्ध सीटी क्लब भिलाई, महापौर इलेवन विरुद्ध जगदलपुर, और जिला हाकी एसोसिएसन तथा कवर्धा के बीच मैच खेला जाएगा ।