खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कल्याण पीजी कॉलेज में वर्चुअल डिवाइन वर्कशॉप, Virtual Divine Workshop at Kalyan PG College

भिलाई। गत गुरूवार 22 जुलाई को कल्याण पीजी कॉलेज भिलाई की आई क्यूएण सी के अंतर्गत वर्चुअल डिवाइन वर्कशॉप का आयोजन किया गया।  वर्कशॉप के मुख्य वक्ता समाजसेवी दिव्य भारत युवा संघ दीया, छग संयोजक एवं युथ मोटिवेटर डॉ पी एल साव एवं सह संयोजक इंजीनियर युगल किशोर रहे। महाविद्यालय के चैयरमेन  आर,के,यादव ने स्वागत उद्बोधन दिया। प्रिंसिपल डॉ आर के साहू,  वाईस प्रिंसिपल प्रोफेसर वाय पी पटेल एवं विभागाध्यक्ष डॉ जी के चंद्रोल ने अपने उद्बोधन से छात्रों को प्रेरित करते हुए बताया कि हर वह व्यक्ति जो सीखने की इच्छा रखता है युवा कहलाता है। डॉ. चंद्रोल ने हर वर्ष डिवाइन वर्कशॉप के माध्यम से युवाओं का सतत मार्गदर्शन करने के लिए दीया छग का आभार व्यक्त किया। वर्कशॉप के पहले वक्ता डॉ पी एल साव ने युवा कौन एवं नशा भारत छोड़ो पर उद्बोधन देते हुए युवाओं को बताया कि स्वस्थ, शालीन स्वावलंबी एवं सेवाभावी युवा ही सशक्त, श्रेष्ठ, सुखी एवं सम्पन्न राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि नशे का स्वयंए परिवारए समाज एवं राष्ट्र पर क्या दुष्प्रभाव पड़ता है। दूसरे वक्ता इंजीनियर युगल किशोर ने व्यक्तित्व परिष्कार विषय पर व्याख्यान देते हुए युवाओं को बताया कि जीवन मे सफलता प्राप्त करने और अपने आपको श्रेष्ठ बनाने के लिए परिष्कार की लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। कार्यक्रम के आयोजन में आई क्यू ए सी प्रभारी डॉ सुधीर शर्मा एवं विभागाध्यक्ष  डॉ जी के चंद्रोल  मुख्य भूमिका निभाई। कालेज के छात्रों ने ऑनलाइन जुड़कर व्याख्यान का लाभ उठाया। संचालन प्रियंका साहू एवं आभार प्रदर्शन मधुमिता ने किया ।

Related Articles

Back to top button