राशनकार्ड व आयुष्मान के संबंध में एसडीएम व कलेक्टर को संघ ने ज्ञापन सौंपा
समय पर अपेक्षित कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में संघ के प्रदेश अध्यक्ष के सहमति से अगले कार्यक्रम तय होगा- कल्याण संघ
केशकाल (के शशिधरण)। छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ अनुविभाग केशकाल इकाई के पत्रकारों ने दिनाँक 22 फरवरी 2021 को अनुविभाग राजस्व केशकाल अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों के माध्यम से राशनकार्ड नही बनने के चलते केन्द्रीय स्वास्थ्य योजना, आयुष्मान स्वास्थ्य योजना से ग्रामीण वंचित होने पर इन गंभीर समस्या की ओर से संघ ने अनुविभागीय अधिकारी (रा) केशकाल के नाम ज्ञापन दिनाँक 22/2/2021 को नायब तहसीलदार तहसील केशकाल को सौपा गया है। एसडीएम के नाम प्रेषित ज्ञापन में पत्रकार कल्याण संघ इकाई केशकाल से जुडे पत्रकारों के संयुक्त हस्ताक्षर के तहत सौंपा गया ज्ञापन में जिला प्रशासन के ध्यान इस ओर आकर्षित किया गया है कि ग्रामीणों को राशनकार्ड नही मिलने के चलते इन ग्रामीणों को आयुष्मान स्वास्थ्य योजना की पंजीयन व योजना की लाभ से वंचित किया गया है। जो कि राशनकार्ड वितरण करना जिला प्रशासन के तरफ से संबधित जनपद पंचयात का कत्र्तव्य है। राशनकार्ड के संबंध में श्री गुलशन कुमार विकासखण्ड खाद्य निरीक्षक केशकाल ने जानकारी देते बताया है की जनपद पंचायत केशकाल के अन्तर्गत कुल 1326 बीपीएल कार्ड एवं 106 ए.पी.एल कार्ड बनाने के लिए कुल 106 व नाम जोडने के लिए 113 लोगों के दस्तावेजों को जनपद पंचायत केशकाल से जिला खाद्य शाखा कलेक्ट्रेट जिला कोण्डागाँव को भेजा गया हैंै। किन्तु लंबा समय से उक्त कार्ड जिला कार्यालय से बनकर जनपद पंचायत केशकाल को नही मिला है।
पत्रकार कल्याण संघ के ज्ञापन को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करेंगे- महेन्द्र नेताम
पत्रकार कल्याण संघ से प्राप्त ज्ञापन पर अपना जानकारी देते महेन्द्र नेताम अध्यक्ष जनपद केशकाल ने बताया कि जनपद केशकाल से जिला कोण्डागाँव को विभिन्न पंचायत की राशनकार्ड बनाने हेतु दस्तावेज भेजा गया है। अब धीमी गति वाले इस प्रक्रिया को जल्दी दुरूस्त कर सभी ग्रामीणों को आयुष्मान स्वास्थ्य लाभ दिलाने की प्रयास के तहत जिला कलेक्ट्रर, कोण्डागाँव को पत्र भेजकर समस्या का समाधान जल्दी करने का भरपुर प्रयास करने का आश्वासन जनपद अध्यक्ष श्री महेन्द्र नेताम व उपाध्यक्ष श्री गिरधारी लाल सिन्हा, खाध निरीक्षक श्री गुलशन ठाकुर जनपद केशकाल ने दी हैं। पत्रकार कल्याण संघ इकांई केशकाल का ज्ञापन एसडीएम व श्रीमान जिला कलेक्ट्रर व जिला खाध अधिकारी व पत्राकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष बी.डी. निजामि को भी प्रेषित किया जा चुका हैं। केशकाल इकाई पत्रकार कल्याण संघ से के.शशिधरन, वरेन्द्र सिरसाट, शाहीद मेमन, गिरीश जोशी, रूपेन्द्र कोर्राम व सरानंद मरकाम, मकबुल भाई के उपस्थिति व संयुक्त हस्ताक्षर से ज्ञापन सौंपा गया है। पत्रकार कल्याण संघ केशकाल इकाई द्वारा इस संबंध में जानकारी देते हुये बताया है, कि संघ द्वारा प्रेषित ज्ञापन पर जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा समय रहते इस गंभीर मामले पर कार्यवाही करते हुये न्याय नहीं मिलने की स्थिति में इस समस्या के प्रति संघ के प्रदेश अध्यक्ष से मार्गनिर्देश लेकर संघ द्वारा केशकाल में इस मामले के प्रति धरना प्रदर्शन करने के लिऐ भविष्य में किसी भी समय कार्यक्रम बनाने के लिए मजबूदर होना पडेगा।