Crimeछत्तीसगढ़

कोंडागांव पुलिस: हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कोंडागांव। थाना केशकाल क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सिगनपुर के विकास दुबे के ईट भट्ठा में दिनांक 11.02.2021 को शाम करीबन 07:00 बजे प्रार्थी विजयलाल मरकाम ने अपने जीजा श्याम लाल मरकाम को अपने पेट दर्द के बारे में बता रहा था उसी समय आरोपी कंवल सिंह मरकाम बोला कि तुम झुठ बोल रहे हो कहकर विजय लाल मरकाम को मां बहन की गंदी गंदी गाली ग्लौच कर वाद विवाद कर चावल पकाने के लिए बर्तन में रखे गरम पानी को विजय लाल मरकाम के ऊपर डाल दिया। जिसे देखकर विजय की मॉ सुरजबती बोली की मेरे बेटे के ऊपर गरम पानी क्यों डाल दिये तभी आरोपी कवल सिंग के द्वारा आवेश में आकर पास में रखे फावड़ा से सुरजबती को जान से मारने के नियत से सिर में वार किया जिससे सुरजबती को गंभीर चोट लगने से ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल लाया गया जहां पीड़िता के स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रिफर किया गया था जो मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गया।

जिससे थाना केशकाल में अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही की जा रही थी प्रकरण का आरोपी कंवलसिंग उपचार हेतु जिला चिकित्सालय कोण्डागांव में भर्ती था जिसके डिस्चार्ज होने के बाद थाना केशकाल के अपराध क्रमांक 17/2021 धारा 294, 324, 307, 302 भादवि. के प्रकरण में आरोपी कवंलसिंह मरकाम पिता राजू मरकाम उम्र 40 वर्ष जाति गोंड निवासी बासकोट चौकी विश्रामपुरी हाल सिगनपुर थाना केशकाल जिला कोण्डागांव छ.ग को हिरासत में लेकर मेमोरण्डम कथन के आधार पर हत्या में प्रयुक्त लोहे के फावड़ा को जप्त कर अन्य साक्ष्य एकत्र कर आरोपी के विरूद्ध साक्ष्य सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button