दुर्ग निगम में कार्य बेहतर हो रहा है ,इसे और अच्छे से करने की आवश्यकता है : मा.न्यायमूर्ति महोदय
दुर्ग/ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के तहत् राष्ट्रीय हरित अधिकरण, प्रमुख पीठ नई दिल्ली व्दारा नदी, नाला, तालाबों में कचरा, गंदगी को जाने से रोकने उसे प्रदूषित होने से बचाने के उपाय के निर्देशानुसार मा. न्यायमूर्ति श्री धीरेन्द्र मिश्रा पूर्व न्यायधीश ने नगर पालिक निगम व्दारा शहर से निकलने वाले कचरों का निष्पादन और उसकी व्यवस्थाओं तथा कार्य का निरीक्षण किये । मा. न्यायमूर्ति महोदय अपरान्ह 2:30 बजे दुर्ग पहुँचे । उन्होंने धमधा नाका में स्थित एसएलआरएम सेंटर और राजेन्द्र पार्क का निरीक्षण कर दुर्ग की सराहना की । इसमें और बेहतर कार्य योजना की आवश्यकता है। इस दौरान छत्तीसगढ़ संचालनालय के अपर आयुक्त सौमिल रंजन चौबे, जिला कलेक्टर अंकित आनंद, एडीएम संजय अग्रवाल, निगम कार्यपालन अभियंता ए के दत्ता, मोहनपुरी गोस्वामी, राजेश पाण्डेय, स्वास्थ्य अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण के दौरान उन्होंने निगम अधिकारियों से कहा स्वच्छता दीदी की संख्या बढ़ायें, नालियों के माध्यम से कचरा गंदगी नाला, तालाबों, नदी में न जाए उसकी सुविधा बनाये जाना सुनिश्चित करें । धमधा नाका एसएलआरएम सेंटर में डोर टू डोर कलेक्शन कर कचरा रिक्शा से लाये जाने वाले कचरों की जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि यह कार्य महिला समूह की स्वच्छता दीदीओं व्दारा की जाती है कचरा लाने के बाद कचरों को अलग-अलग ये स्वच्छता दीदीओं व्दारा ही किया जाता है । सेंटर में कागज, कपड़ा, प्लास्टिक, कांच, खाली पेस्ट ट्यूब, गुड़ाखू डिब्बी, लोहा आदि अलग कर वे कबाड़ी को बेच देते हैं । इस प्रक्रिया से सेंटर में आने वाला कचरा ट्रेचिंग ग्राउंड नहीं जाता। सेंटर की महिला स्वच्छता दीदी ने मा. न्यायमूर्ति महोदय को यहाँ के कार्य और मिलने वाली आय से अवगत कराया। उन्होंने महोदय से साप्ताहिक अवकाश की सुविधा की मांग भी रखी।
उन्होंने अधिकारियो को निगम के जीरो वेस्ट सेंटर में स्वच्छता दीदी की संख्या बढ़ाने, यूजर चार्ज लेना सुनिश्चित करने कहा। ताकि शहर से निकलने वाले वेस्ट कचरों का निष्पादन, व्यवस्था सही तरह से किया जा सकेगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा दुर्ग की जीवनदायी शिवनाथ नदी से शहर को पानी मिलता है यह नदी प्रदूषित न हो इसके लिए कार्य योजना बनायें । नदी किनारे अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें इससे नदी का कटाव कम होगा। कचरों का बेहतर निष्पादन करें । उन्होंने सबसे पहले पुलगांव नाला से आकर मिलने वाले पानी को रोकने कहा। उन्होंने स्वच्छता दीदी से कहा आप लोग अलग-अलग एकत्र वेस्ट कबाड़ी को न विक्रय करे बल्कि एक साथ इकट्ठे कर ज्यादा मात्रा में विक्रय करने से अधिक पैसा मिलेगा । आप लोगों का कार्य सराहनीय है शहर के जो लोग कचरा फेकते हैं उससे आप अपनी जीविका चलाते हैं ।
भ्रमण के दौरान मा. न्यायमूर्ति न्यायधीश महोदय ने राजेन्द्र पार्क का भी निरीक्षण किया
यहा की साफ-सफाई कचरों का निष्पादन की स्थिति का जायजा लिया। राजेन्द्र पार्क में पार्क के पेड़ पौधों से निकलने वाले सूखे पत्ते आदि से नाडेप खाद तैयार किया जा रहा है। उन्होंने खाद को देखा और कहा इसके विक्रय करने की व्यवस्था करें, प्रचार-प्रसार करें । भ्रमण के दौरान सहा0 अभियंता आर के जैन, उद्यान निरीक्षक अनिल सिंह, आजीविका मिशन के मुक्तेश कान्हा, मनीष व अन्य अधिकाारी उपस्थित थेे ।