छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गुप्त नवरात्र में कन्या पूजन एवं कन्या भोज.., Girl worship and girl feast in Gupta Navratri ..

दुर्ग /  श्री सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर, गंजपारा, दुर्ग में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माघ की गुप्त नवरात्र पर्व मंदिर परिसर में 9 दिवस तक विशेष आयोजन किया गया..गुप्त नवरात्र पर्व दिनांक 12 फरवरी से 21 फरवरी तक प्रतिदिन माता जी का अभिषेक, पूजन, हवन, पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिदिन धर्मप्रेमियों द्वारा अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ उपस्थित होकर माता जी का अभिषेक किया गया..गुप्त नवरात्र अष्टमी के अवसर पर दिनांक 20 फरवरी को मन्दिर के मुख्य पुजारी पंडित सुनील पांडेय जी फवारा हवन, पूर्णहति, आरती,कराई गई, एवं विशेष रूप से काल भैरव जी की पूजा अर्चना की गई जिसमें भैरव बाबा जी का विभिन्न अंषोंधियो, से अभिषेक किया गया. समिति के कुलेश्वर साहू ने बताया कि आज दिनांक 21 फरवरी को नवमी के अवसर पर प्रातः 9 बजे से माता जी का अभिषेक, हवन, पूजन, आरती की गई, ततपश्चात कन्या पूजन का आयोजन किया गया, मंदिर परिसर में महिला मंडल द्वारा कन्या माताओ का पूजन कर पैर में माहुर लगाया गया, सभी कन्याओ को चुनरी उठाकर आरती की गई. कन्या माताओ की आरती के पश्चात सभी कन्याओ को कन्या भोज कराया गया, कन्या भोज के पश्चात कन्या माताओ को भेंट स्वरूप प्लास्टिक डब्बा, बैग, मिष्ठान, फल, चॉकलेट, खिलौने, नगद राशि भेट की गई..ज्ञात हो कि श्री सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष 2 गुप्त नवरात्र, एवं चैत्र नवरात्र, और क्वार नवरात्र पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है जिसमे प्रतिवर्ष कन्याओ को माता के रूप में पूजा जाए इस आह्वान को लेकर सभी नवरात्र में कन्या पूजन एवं कन्या भोज कराया जाता हैं,  क्वार नवरात्र पर्व में महाकन्या भोज का आयोजन किया जाता है जो पूरे छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा एवं ऐतिहासिक कन्या भोज होता है जिसमे 2108 कन्या माताओ का भोज कराया जाता है, साथ ही साथ मंदिर परिसर में समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिमाह नवमी के दिन कन्या पूजन भी किया जाता है, कन्या भोज में धर्मप्रेमियों द्वारा ही भोज बनाया गया था, और सभी धर्मप्रेमियों द्वारा भेंट दी गयी..कन्या पूजन एवं कन्या भोजबके आयोजन में समित्ति के योगेन्द्र शर्मा, बंटी, मनोज लोहानी, श्रीमती भारती लोहानी, ऋचा मारोटी, चंचल शर्मा, लक्ष्मी यादव, महेश गुप्ता, सोनल सेन, प्रशांत कश्यप, हुल्लाश चौहान, आशीष कश्यप, शिशु शुक्ला, प्रकाश कश्यप, एवं अन्य सदस्य और धर्मप्रेमी उपस्थित थे..

 

 

Related Articles

Back to top button