छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दाम के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाली रैली, Congressmen rally to protest against the rising price of petrol diesel

भिलाई / प्रतिदिन बढ रहे पेट्रोल एवं डीजल  तथा कन्द्र सरकार द्वारा लाये गये किसान बिल के विरोध में कांग्रेस जिला झुग्गी झोपड़ी  प्रकोष्ठ द्वारा रविवार को पैदल यात्रा और विशाल रैली का आयोजन किया गया। इसमें आज पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी,  निता लोधी उपाध्यक्ष, अंतव्यब्सायी मंत्री, प्रदेश कांग्रेस कॉमेटी के महासचिव अरुण सिसोदीया, इरफ़ान खान , अध्यक्ष जिला कांग्रेस कॉमेटी श्रीमती तुलसी साहू, संदीप निरंकारी भिलाई ज़ोन प्रभारी, वरिष्ठ कांग्रेसी वाय के सिंह , जिला अध्यक्ष सरसीज घोष, दुर्ग शहर अध्यक्ष रमेश पटेल ,  चैतन्य सिंह बैश, रमेशशिव वंशी, ब्लाक अध्यक्ष साबिर अली , निखिल कुमार,पिला राम साहू, वार्ड 1 भिलाई के पार्षद महेन्द्र साहू, अरुण अग्रवाल वार्ड अध्यक्ष 2 भिलाई स्मृति नगर, श्रीमती मधु चौबे, आनंद डोंगरे, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ कार्यकर्ता बबलू, सुरेश,अनिल, आयुष, पल्लव, मनोज, सूरीन्देर,अखिलेश , सुश्री रेखा साहू, नासिर, झू झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला सलाहकार  विमान दास (गोरा), अफजल हुस्सैन ( पुर्व पार्षद, सदर) एव्ंा प्रदेश झू झोपड़ी प्रकोष्ठ के महा मंत्री दिनेश पटेल , एल्डरमैन प्रेम चंद्र साहू (रिसाली) , झू झोपड़ी, प्रकोष्ठ के अमन्दीप सोंढी , संयोजक देवाशीष घोष आदि को भिलाई, कांग्रेस कॉमेटी के अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू, सुश्री नीता लोधीएव्ं भजन सिंग निरंकारी , संदीप निरंकारी, वाय के सिंह, ने झन्डा दिखाकार, रैली को प्रारम्भ किया।  आज सुबह नेहरू नगर भिलाई में निगम द्वारा स्वच्ता , विशाल टेंट झू झोपड़ी प्रकोष्ठ के सदश्यों द्वारा लगवाया गया , कांग्रेस मय माहौल से सुसज्जित पंडाल में बैठने,नास्त ,एव्ं हाई-टेक हॉस्पिटल द्वारा फ्ऱी चेक अप केम्प डॉक्टर सहित उमदा वव्यस्था किया गया था ।  सूबह 10 बजे से ही विशाल रैली में लोगों का चहलपहल शुरु हो चुका था, आम जनता भी रुक कर अपनी प्रतिकृया दी, उन्होने झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की पहल को नेक बताया, और आक्रोश भरे स्वर में भी केन्द्र सरकार  की भृत्सना किया, माहौल धीरे धीरे मानो एईसा प्रतीत  होने लगा की जनता के दुखो की सूची इस अन्दोलन  के द्वारा बयाँ किया जा रहा है, कुछ लोगो को पैट्रोल,  डीजल, खाने के तेल, दाल आटा, साथ साथ ,यहाँ तक की त्रस्ञ्ज  को बन्द करने की मांग करने लगे । गरीब किसानो के हित में,तीन काले बिल रद्द करने एवं पैट्रोल डीज़ल तथा बढ़ते दाम का विरोध करने ही आज पैदल यात्रा एव्ं रैली का आयोजन जनता को अवगत तथा उनके समर्थन के लिये, बेरोजगार युवा साथियों रोज?ार मिले, तथा देश के धरोहर और नामचीन संस्थयों को ना बेचा जाये, के लिये ही,  जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सरसीज घोष ने आज आपनी सम्पूर्ण जिला के पदधिकरियों के साथ यह रैली निकाला गया, एसा कहा और  प्रदर्शन तेज़ होने की सम्भावना जताई। दुर्ग, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष रमेश पटेल ने छत्तीसगढ़ के लाड़ले सपूत, माननीय मुख्यमंत्री , श्री भूपेश बघेल जी के सभी बेहतर प्रयासो की सूचना  को प्रसार किया , उनके द्वारा इतने कम समय में छत्तीसगढ़ को पटरी पर लाने की कोशिश को भूरि भूरी प्रसंशा किया, गरीबो के प्रति सरकार की सभी कदमो का व्य्ख्यान किया, स्लम स्वस्थ योजना, किसान धान खरीदी पर भी विशेष महत्व दिया गया येसा कहा।
भिलाई की प्रथम महिला जिला अध्यक्ष, श्रीमती तुलसी साहू ने मोदी सरकार की पोल खोल दिये, उन्होने महिलयों के समश्या को इंगित किया, सीलेंडर के बढ़ते दाम, पेट्रोल डीज़ल के अनियंत्रित दाम से परिवहन , आना जाना इत्यादी सभी में फर्क आ गया, रेलवे, बस का किराया, आसमान छूने लगी, गृहिणियों को अत्यधिक पीढ़ा होने की बात कहीं। उन्होनें जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ को बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी, और कहा कठिन समय पर लोगो के साथ हो कर उनका ख्याल रखने का,, सहयोग करने की हर संभव प्रयासरथ रहने का मंत्र दिया।  प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव अरुण सिसोदिया जी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एव्ं गृह मंत्री के कार्य गरीबो के लिये , की व्याख्यान किया । आने वाले दिनों में ग्रामिण क्षेत्र को संबल्ता प्रदान करने में सरकार के प्रयासों की जानकारी दिया और जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रयासों को सराहा और आगे कहा, प्रदेश सरकार द्वारा झुग्गी झोपड़ी के अनेक  कार्यक्रम  को बढाने की जिम्मेदारी दी जावेगी।

Related Articles

Back to top button