छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ट्रेफिक बढऩे से ठगड़ा बांध रेलवे क्रॉसिंग पर लग रहा जाम, Junk at railway crossing blocked due to increase in traffic

नेहरू नगर से वायशेप ओवरब्रिज होकर आवाजाही पर लगी रोक का असर-
सेक्टर-7 से 32 बंगला होकर दुर्ग मार्ग पर भी बढ़ा ट्रेफिक का दबाव
भिलाई /  नेहरू नगर से वायशेप ओव्हर ब्रिज होकर दुर्ग आवाजाही वाली मुख्य सड़क को नहर पर पुलिया निर्माण के चलते बंद कर दिए जाने से टाउनशिप की सड़कों पर ट्रेफिक का दबाव बढ़ गया है। दुर्ग-उतई मार्ग पर ठगड़ा बांध रेलवे क्रॉसिंग पर इसके चलते लगातार लग रहा जाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। वहीं सेक्टर-7 से 32 बंगला होकर दुर्ग जाने वाले मार्ग पर भी ट्रेफिक का दबाव बढऩे से दुर्घटना की आशंका उभरने लगी है। भिलाई और दुर्ग शहर को जोडऩे वाली मुख्य सड़क पर नेहरू नगर से आगे बटालियन के पास गुजरने वाली नहर में नये पुलिया का निर्माण हो रहा है। इस वजह से वायशेप ओव्हरब्रिज और नेहरू नगर चौक के बीच सड़क पर आवाजाही रोक दी गई है। इसका असर भिलाई टाउनशिप की सड़कों पर दिखने लगा है। खासकर दुर्ग शहर की ओर आने जाने वाले ज्यादातर वाहन चालक उतई-पाटन रोड का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे दुर्ग-दल्लीराजहरा रेल लाइन पर ठगड़ा बांध के पास बने क्रॉसिंग के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग रहा है। यहां पर यह बताना भी लाजिमी होगा कि ठगड़ा बांध रेलवे क्रॉसिंग से होकर पहले ज्यादातर छोटे चारपहिया व दुपहिया वाहन चालकों के द्वारा आवाजाही की जाती थी। लेकिन जिस दिन से नेहरू नगर चौक होकर वायशेप ओव्हरब्रिज से दुर्ग जाने वाला मार्ग बंद है, तभी से उतई रोड पर ट्रेफिक का अप्रत्यशित दबाव बढ़ा है। वहीं इस मार्ग का इस्तेमाल भारी मालवाहक वाहन भी कर रहे हैं। ट्रेनों की आवाजाही के दौरान रेलवे क्रॉसिंग दिन भर में अनेकों बार बंद होता है। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग रही है क्रॉसिंग खुलते ही वाहन चालकों में तेजी के साथ आगे निकलने की मचने वाली होड़ से दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। नहर पर पुलिया निर्माण के चलते वायशेप ब्रिज से नेहरूनगर तक सड़क को बंद करने के बाद दुर्ग से रायपुर के बीच फोरलेन सड़क पर आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को परिवर्तित मार्ग का इस्तेमाल किए जाने की सलाह ट्रेफिक पुलिस ने दी है। निजी बस और आटो जैसे सवारी वाहन भिलाई से सुपेला होकर नेहरू नगर चौक पहुचने के बाद रेलवे ओव्हरब्रिज के रास्ते से सेक्टर-7 पहुंचने के बाद 32 बंगला होकर वायशेप ओव्हरब्रिज होकर दुर्ग की ओर आना जाना कर रहे हैं। इससे टाउनशिप की सडक के साथ ही नेहरू नगर ओव्हरब्रिज में ट्रेफिक का दबाव काफी हद तक बढ़ा हुआ है। लोकार्पण के अभाव में ओव्हरब्रिज की सुविधा नहीं मिल पा रही लोगों को ठगड़ा बांध के पास रेलवे ओव्हरब्रिज बनकर तैयार है। लेकिन लोकार्पण नहीं हो पाने से इसे आवाजाही के लिए अभी बंद रखा गया है। दुर्ग से मरोदा- उतई होकर पाटन से जुड़ी सड़क पर ठगड़ा बांध के पास रेलवे क्रॉसिंग में लगने वाली जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए ओव्हरब्रिज का निर्माण कराया गया है। इस बीच नेहरू नगर चौक के आगे मुख्य सड़क पर नहर पुलिया निर्माण के चलते रोकी गई आवाजाही से ठगड़ा बांध क्रॉसिंग वाले रास्ते का इस्तेमाल बढऩे से ठगड़ा बांध क्रॉसिंग पर जाम लगने का समस्या पहले के मुकाबले अधिक बढ़ गई है ।

Related Articles

Back to top button