देश दुनिया

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर परिचर्चा आयोजित

खड़ौदा कला संकुल स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित परिचर्चा का शासकीय हाई स्कूल खड़ौदा कला के सरदार पटेल सभागार में किया गया। जिसमें सी पी चन्द्रवंशी, प्राचार्य शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल सारंगपुर कला द्वारा अध्यक्षता की गई एवं सुनील केशरी , प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल बैहरसरी व विद्यासागर यदु प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल खड़ौदा कला संरक्षक के रूप में उपस्थित रहे।
परिचर्चा में नई शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न उपबन्धों पर गहन चर्चा की गई तथा सभी ने व्यावसायिक शिक्षा एवं स्किल आधारित कौशलात्मक शिक्षा पर जोर दिए।
साथ ही आयुवार कक्षावार जो विभाजन किया गया है उसे उचित ठहराया गया।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन श्री भरत लाल चंद्रवंशी संकुल समन्वयक खड़ौदाकला के द्वारा किया गया जिसमें संकुल के अंतर्गत आने वाले समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल तथा हायर सेकंडरी शाला के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button