बड़ी सौगात:देवरबीजा को मिलेगा उत्कृष्ट विद्यालय का सौगात ,जिला समीक्षा बैठक में हुआ प्रस्तावित अंग्रेजी माध्यम शासकीय स्कुल खुलेगा

बेमेतरा(देवरबीजा):बेमेतरा जिले के बेरला ब्लाक के ग्राम पंचायत विगत सालों से देवरबीजा में विकास का गंगा बहा रहा है इसी के तहत देवरबीजा पंचायत को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है
गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के तहत छत्तीसगढ़ शासन के कद्दावर कृषि मंत्री रवींद्र चौबे, जिले के प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया,बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी ग्राम देवरबीजा में आगामी सत्र से उत्कृष्ट विद्यालय अंग्रेजी माध्यम शासकीय का शुभारंभ होना प्रस्तावित जिला समीक्षा बैठक में हुआ
टी.आर.साहु सदस्य जिला पंचायत एव जिला योजना समिति ने *सबका संदेश न्युज* बेमेतरा को जानकारी देते हुए बताया की देवरबीजा को बहुत बड़ी सौगात मिलने वाली है जो देवरबीजा एवं आसपास के क्षेत्रों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कुल खुलने से क्षेत्र वासियों को बहुत सुविधा मिलेगा अपने बच्चों को पढाने के लिए कुछ.पालक.है जो अपने बच्चों को प्राइवेट अंग्रेजी माध्यम में नही भेज पाते क्योकि.फीस बहुत रहता है लेकिन अब देवरबीजा में खुलने से पालकों को अब परेशानियों का सामना नही करना पडेगा अपने बच्चों को पढा सकेंगे
श्री साहु ने इस सौगात के लिए मेरे एवं समस्त क्षेत्र वासीयो की ओर से कृषि मंत्री,प्रभारी मंत्री, विधायक एवं सरपंच ग्राम पंचायत देवरबीजा सुनीता नोहर देवांगन को धन्यवाद ज्ञापित करता हु
======
संजु जैन
सबका संदेश न्युज
बेमेतरा देवरबीजा
7000885784