तिरंदाजी, हांकी एवं दौड़ मे हुनर का बेहतर प्रदर्शन
तिरंदाजी, हांकी एवं दौड़ मे हुनर का बेहतर प्रदर्शन
देव यादव
बेमेतरा -खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष से रायपुर एवं बिलासपुर में खेल अकादमी हेतु चयन के लिए जिला स्तरीय चयन परीक्षण 18 फरवरी 2021 को शासकीय उच्चतर माध्य.विद्याालय जेवरा में तीरंदाजी एवं हाॅकी का तथा 19 फरवरी 2021 को एलंस पब्लिक स्कूल बेमेतरा में एथलेटिक्स का दो दिवसीय आयोजित किया गया।
जिला स्तरीय चयन समिति के प्रशासनिक अधिकारी श्री ज्योति सिंह संयुक्त कलेक्टर बेमेतरा के उपस्थिति में प्रतिभागियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया। चयन परीक्षण में जिले के सभी विकासखण्डों से 09 से 17 वर्ष के बालक एवं बालिकाओं ने परीक्षण में सम्मिलित होकर मोटर एबिलिटि टेस्ट जिसमें उंचाई वनज वर्टिकल जम्प शटलरन, 30मीटर फ्लाईटस्टार्ट बालथ्रों एवं 800 मीटर दौड का परीक्षण किया गया। इसके पश्चात् स्कील टेस्ट अंतर्गत खिलाड़ियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
जिला स्तरीय चयन ट्रायल में श्री नागेश्वर तिवारी खेल अधिकारी, श्री अरूण पाल एथलेटिक्स कोच, श्री मृत्यंजय शर्मा तीरंदाजी कोच, श्री जवारलाल कुर्रे हाॅकी कोच, श्री उपेन्द्र सेंगर, श्री खेमलाल साहू, श्री भूपेन्द्र वैष्णव, श्री पी.एस राजपूत, श्री चोवाराम मधुकर श्री सोमप्रभ श्रीवास सुश्री उमा जाटव श्रीमति शिक्षा भोई श्री मोहन लाल कोसरे आदि के गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395