गौतम बुद्ध ने सामाजिक बुराइयों के खिलाफ उपदेशों के जरिए बुलंद की आवाज- चंदन कश्यप
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भानपुरी l बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भव्य आयोजन बस्तर ब्लॉक के ग्राम तिरथा में किया गया जिसमें नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप एवं क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण शामिल हुए ।
नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि पूर्णिमा बौद्ध धर्म में आस्था रखने वालों का एक प्रमुख त्यौहार है। गौतम बुद्ध ने सामाजिक बुराइयों के खिलाफ उपदेशों के जरिए बुलंद की थी आवाज गौतम बुद्ध भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के ऐसे महापुरुषों में शामिल रहे, जिन्होंने पूरी मानवजाति पर छाप छोड़ी।गौतम बुद्ध की जयंती बुद्ध पुर्णिमा के दिन मनाई जाती है और उनका निर्वाण दिवस भी बुद्ध पूर्णिमा के दिन ही हुआ था। यानी यही वह दिन था जब बुद्ध ने जन्म लिया, शरीर का त्याग किया था और मोक्ष प्राप्त किया lबुद्ध पूर्णिमा न केवल बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए बल्कि संपूर्ण मानव जाति के लिये एक महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने न केवल अनेक प्रभावी व्यक्तियों बल्कि आम जन के हृदय को छुआ और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए। भगवान बुद्ध को भगवान विष्णु का 9वां अवतार माना जाता है, इस दृष्टि से हिन्दू धर्मावलम्बियों के लिये भी उनका महत्व है।
इस अवसर पर चपका के समाज सेवक शंकर दास ,भानपुरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धनुर्जय नेताम ,अनिल बघेल, मनीराम, गागरू शोरी ,मोसूराम कोहराम, गोपीराम ,लेदु राम कश्यप जय मन बघेल ,गब्दू राम ,सुखराम ,पारेश्वर पाढी आदि मौजूद रहे ।