छत्तीसगढ़

सूर्य सप्तमी के पावन अवसर में छत्तीसगढ़ के प्राचीन श्री सूर्य मंदिर छिरहा में श्री सूर्य पूजन कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न।

*सूर्य सप्तमी के पावन अवसर में छत्तीसगढ़ के प्राचीन श्री सूर्य मंदिर छिरहा में श्री सूर्य पूजन कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न।*

आज दिनाँक 19.02.2021 दिन-:शुक्रवार आदित्य शाकद्वीपीय युवा कल्याण समिति छत्तीसगढ़ के युवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में भव्य सूर्य सप्तमी का आयोजन किया गया।श्री सूर्य जी के इस पावन पर्व में भगवान आदि देव भुवनभास्कर जी का सांगोपांग पूजा अर्चना,संध्योपासना, आदित्यहृदय सूर्याष्टक सूर्यसूक्त तथा सूर्य मंत्र जाप नवग्रह मण्डल का पूजन ग्राम देवियो का पूजन अर्घ्य दान हवनादि कार्यक्रम प्रसाद वितरण विधिवत किया गया।साथ ही साथ युवा प्रकोष्ठ का एक परिचयात्मक सह आगामी कार्यक्रम के विषयों में चर्चा की गई।
उक्त कार्यक्रम छत्तीसगढ़ अंतर्गत ग्राम छिरहा सूर्य मंदिर प्रांगण में भव्य रूप से संपादित हुआ। छिरहा में स्थित श्री सूर्य मंदिर प्राचीन एवं छत्तीसगढ़ का प्रथम व अद्वितीय श्री सूर्य मंदिर है।
उक्त अवसर पर समिति के नवयुवकों को उत्साहवर्धन एवं आशीर्वचन के लिए समिति के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र पांडेय जी, सलाहकार श्री प्रफुल्ल शर्मा जी, कार्यकारिणी सदस्य श्री शशिकांत शर्मा, जी तथा सचिव श्री विवेक शर्मा जी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में नव युवक इकाई युवा प्रकोष्ठ के सह सचिव सह मीडिया प्रभारी श्री शुभम शर्मा युवा प्रकोष्ठ प्रभारी श्री तुषार शर्मा,श्री सिद्धिविनायक शर्मा,श्री अनुराग शर्मा,श्री आशुतोष शर्मा, श्री अंकित शर्मा,श्री सत्यम शर्मा श्री अनुराग शर्मा,श्री आकाश शर्मा,श्री दीपक शर्मा,श्री आदित्य शर्मा,श्री जयप्रकाश शर्मा ,श्री ऋषभ शर्मा,श्री दुर्गेश शर्मा,श्री कोमल शर्मा,श्री सूर्या शर्मा उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम का प्रारंभ श्री सूर्य जी के ध्यान, श्री भद्र सूक्त,श्री सूर्य सूक्त के पाठ से हुआ पाठ के पश्चात सूर्य जी का विधिवत पूजन सभी के द्वारा किया गया सभी ने नवग्रह मंडल का पूजन हवन के पश्चात प्रसाद वितरण के बाद नवयुवक प्रकोष्ठ का एक परिचयात्मक बैठक भी आयोजित हुआ।जिसमें आगामी कार्यक्रमों में लोगों की सक्रियता तथा लोगों को सक्रिय करने के लिए उठाए जाने वाले प्रमुख प्रकल्प ऊपर चर्चा हुई।

*चर्चा का विषय निम्न रहा।*
(०१) आपसी संयोजन तथा प्रत्येक नवयुवकों को एक धागे में पिरोने का कार्य सर्वप्रथम हो।
(०२) सामूहिक वृक्षारोपण सह स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन पर चर्चा प्रस्तावित प्रकल्प झिरना से प्रारंभ।
(०३) आगामी समय में रक्तदान जांच का कार्यक्रम एवं ब्लड ग्रुप का डाटा संग्रहण की योजना पर चर्चा हुआ।
(०४) सभी नव युवकों को जोड़ने हेतु चर्चा।
(०५) इकाई का नियमावली व उद्देश्य का पठन एवं चर्चा।
(०६) पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्यक्रम को एजेंडा में शामिल करने पर चर्चा।
(०७) श्री अध्यक्ष शैलेंद्र पांडेय जी,सलाहकार श्री प्रफुल्ल शर्मा जी एवं कार्यकारणी सदस्य श्री शशिकांत शर्मा जी के द्वारा आशीर्वचन एवं नवयुवकों को समाज के उपयोगिता,और समाज मे लोगो को जुड़ने के लिए प्रेरणा दायक व्यख्यान।
(०८)शांति पाठ बैठक विसर्जन.

*प्रेषक*
*पं.शुभम शर्मा*
*सहसचिव सह सूचना प्रसारण प्रभारी*
*मगवाणी छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिनिधि*
*मगवाणी छत्तीसगढ़ जिला संयोजक*
*आदित्य शाकद्वीपीय युवा कल्याण समिति छत्तीसगढ़*

Related Articles

Back to top button