छत्तीसगढ़
श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम ने अपने 5 दिवसीय कवर्धा सहसपुर लोहारा छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान 19 फरवरी को भोरमदेव मंदिर पहुंचे
दण्डी स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम ने अपने 5 दिवसीय कवर्धा सहसपुर लोहारा छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान 19 फरवरी को भोरमदेव मंदिर
पहुंच कर शिव जी का अभिषेक किया इस अवसर पर शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के प्रबंध ट्रस्टी चन्द्रप्रकाश उपाध्याय, पवन मिश्रा, पण्डित देव दत्त दुबे, पण्डित आनन्द उपाध्याय, पण्डित चन्द्र किरण तिवारी , उमंग पाण्डेय, शिवम् उपाध्याय, सहीत शङ्कराचार्य परंपरा के शिष्य गण एवं भक्त गण काफी संख्या में उपस्थित रहे ।