महामंडलेश्वर के पद से विभूषित प्रातः वंदनीय पूज्य
*महामंडलेश्वर के पद से विभूषित प्रातः वंदनीय पूज्य
अजय शर्मा ब्यूरो
गुरुदेव राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज पीठाधीश्वर श्री शिवरीनारायण मठ, आज दिनांक 17 फरवरी 2021 को छोटे मंझ hvलें भ्राता श्री खगेंद्र दास वैष्णव जी को एक साथ दो पुत्र एवं एक पुत्री रत्न की प्राप्ति की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर तीनों क्रमशः बलराम, कृष्ण, सुभद्रा बच्चों को शुभ आशीर्वाद प्रदान करने हमारे गृह निवास तुस्मा पधारे और सभी को आशीर्वाद प्रदान किया, उनके साथ श्री त्यागी जी महाराज, जनपद सदस्य श्री कमलेश सिंह जी, शिवरीनारायण थाने के थानेदार श्री एम एल शर्मा जी अपने स्टाफ सहित, श्री प्रमोद कुमार सिंह जी तथा श्री रामनिवास दास जी वैष्णव, श्री भुवनेश्वर दास जी वैष्णव, श्री हरि शंकर दास जी वैष्णव, श्री भरत दास जी वैष्णव ,श्री गजेंद्र दास जी वैष्णव, श्री खगेंद्र दास जी वैष्णव, निर्मल दास वैष्णव ,श्री शत्रुघ्न दास जी, वीरेंद्र वैष्णव सुनील वैष्णव, रूपेश वैष्णव, मन्नू वैष्णव ,लाला वैष्णव, सोमू वैष्णव, सूरज वैष्णव, श्रीमती शशि कला वैष्णव ,दीदी श्रीमती पदमा वैष्णव, बहन श्रीमती अनुसूया वैष्णव, श्रीमती संध्या वैष्णव, श्रीमती रीति वैष्णव, श्री चक्रधर दास जी, श्री दामोदर दास जी, अमन वैष्णव, श्री शुक्ला जी, सूरज वैष्णव, पुंडरीकाक्ष वैष्णव सहित वैष्णव परिवार के सभी सदस्य एवं शुभचिंतक जन उपस्थित थे।*