देश दुनिया

धारधार हथियार से पत्नी पर हमला कर दिया. इस दौरान घर में मौजूद बेटियों ने मां को बचाने की कोशिश की तो

बिहार (Bihar) के सिवान (Siwan) में एक शख्स ने जमीन विवाद में अपनी पत्नी और बेटी की धारदार हथियार (कुल्हाड़ी) से हत्या कर दी. ये घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टड़वा गांव की है जहां शिवकांत उर्फ राजू यादव ने अपनी पत्नी और बेटी का मर्डर कर दिया. पुलिस के मुताबिक परिवार में एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और राजू की पत्नी ने उससे बिना पूछे जमीन को किसी और शख्स के नाम कर दिया था.

जानकारी के मुताबिक राजू की पत्नी के नाम पर एक जमीन थी जिसे वह अपने नाम पर कराना चाहता था. लेकिन पत्नी ने इस जमीन को बिना बताए ही किसी और के नाम कर दिया. इसका पता चलते ही राजू भड़क गया और उसने धारधार हथियार से पत्नी पर हमला कर दिया. इस दौरान घर में मौजूद बेटियों ने मां को बचाने की कोशिश की तो राजू ने एक बेटी की भी हत्या कर दी. दूसरी बेटी की हालत भी गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में मामला चोरी-छुपे जमीन बेच देने का नज़र आ रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक जमीन को राजू ने ही पत्नी के नाम पर खरीदा था लेकिन बाद में दोनों के बाच रिश्तों में तनाव आ गया. पत्नी ने राजू को बिना बताए ही इस जमीन की रजिस्ट्री किसी और शख्स के नाम कर दी. इसी से राजू गुस्से में पागल हो गया और उसने सोमवार की रात पत्नी रीता देवी और 12 साल की बेटी निक्की कुमारी को मौत के घाट उतार दिया.प्रत्यदर्शियों के मुताबिक क़त्ल करने के बाद भी राजू काफी देर तक वहीं खड़ा रहा और उसने बेटी को भी बचाने की कोशिश नहीं की. राजू की बड़ी बेटी 15 वर्षीय सोनू की हालत गंभीर है. मिली जानकारी के मुताबिक राजू स्थानीय डीएवी महाविद्यालय में चपरासी है. गिरफ्तार राजू यादव टड़वा पंचायत के पूर्व मुखिया वीरेंद्र यादव का बेटा है

Related Articles

Back to top button